यूपी के रायबरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रक चालक के द्वारा एक स्कूली छात्रा को रौंद दिया जाता है। घटना के बाद चालक मौके से फरार है।
यूपी के रायबरेली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तेज रफ्तार ट्रक के द्वारा छात्रा को रौंद दिया गया। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और स्थानीय लोगों ने छात्रा को अस्पताल पहुंचाया।
वायरल वीडियो सलोन कोतवाली के तहसील चौराहे का बताया जा रहा है। जहां ट्रक ने स्कूल से आ रही छात्रा को रौंद दिया। ट्रक के रुकते ही चालक कूदकर फरार हो गया। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस आरोपी ट्रक चालक की तलाश में लगी हुई है और छात्रा की हालत नाजुक बनी हुई है।