घर की दीवारों पर अचानक चस्पा हुई रेलवे की नोटिस, ग्रामीणों के उड़े होश, मचा हड़कंप

ठेंगहा ग्राम पंचायत में रेल लाइन के नजदीक दर्जनों घर बने हुए हैं। रेल लाइन दोहरीकरण के चलते रेलवे ने लाइन के किनारे स्थित घरों में नोटिस चस्पा की है जिसमें पांच दिन के अंदर घर खाली करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। 

अमेठी:  ठेंगहा ग्राम पंचायत में रेल लाइन के नजदीक दर्जनों घर बने हुए हैं। रेल लाइन दोहरीकरण के चलते रेलवे ने लाइन के किनारे स्थित घरों में नोटिस चस्पा की है जिसमें पांच दिन के अंदर घर खाली करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा न करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। इससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। 

ठेंगहा ग्राम पंचायत के बीच से होकर रेल लाइन गई है। रेलवे लाइन के दोनों तरफ मकान बने हुए हैं। रेलवे लाइन का दोहरीकरण करा रहा है। इसके चलते लाइन के किनारे स्थित मकानों को गिराने का निर्देश दिया गया है। इसमें कई घर ऐसे हैं जिनमें लंबे अर्से से लोग रह रहे हैं। शनिवार की शाम घरों में नोटिस चस्पा होने पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों का कहना है कि उनके पास रहने के लिए जमीन नहीं है। पहले उन्हें जमीन और मकान उपलब्ध कराया जाए, तब उनका घर गिराया जाए। रविवार की सुबह पीड़ित ग्रामीणों ने एकत्र होकर रेल लाइन के किनारे प्रदर्शन किया।

ठेंगहा गांव की सीता देवी ने बताया कि उनका घर गिराने के लिए नोटिस चस्पा हुई है। उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। पति की मौत हो चुकी है। किसी तरह मेहनत मजदूरी कर अपने बच्चों का पेट पाल रही हैं। अशोक मिश्र ने कहा कि रेलवे ने मानक की अनदेखी करते हुए उनके घर को हटाने की नोटिस दिया है। पहले उन्हें मुआवजा दिया जाए तब घर गिराया जाए।  कामता प्रसाद मौर्य का कहना है कि उनकी कई पीढ़ियां इस मकान में रह चुकी हैं।

जब रेलवे लाइन नहीं बनाई गई थी उसके पहले का मकान बना हुआ है। इसी तरह रेलवे लाइन के किनारे स्थित गांवों से 50 से 60 घर गिर जाएंगे तो उनका परिवार बेघर हो जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि दोहरीकरण कराने के लिए अधिकारी पहले ही मकान का कुछ हिस्सा गिरा दिया गया है। अब दर्जनों घरों को खाली करने की नोटिस चस्पा किया गया है जिससे वे सब परेशान हैं। 
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more