वीडियो डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना के गांव इमलिया में बीती रात चोरों ने एक रिटायर्ड फौजी के घर से चोरी कर 25 लाख के जेवर और पौने 2 लाख रुपये चुरा लिया। चोरों ने फ्रीज में रखी दारू की बोतलें भी नहीं छोड़ी। घटना के समय फौजी का परिवार घर के दूसरे हिस्से में सोया हुआ था।
वीडियो डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना के गांव इमलिया में बीती रात चोरों ने एक रिटायर्ड फौजी के घर से चोरी कर 25 लाख के जेवर और पौने 2 लाख रुपये चुरा लिया। चोरों ने फ्रीज में रखी दारू की बोतलें भी नहीं छोड़ी। घटना के समय फौजी का परिवार घर के दूसरे हिस्से में सोया हुआ था। सुबह जागे तो घटना का पता चला।रिटायर्ड फौजी राजेन्द्र गुर्जर ने बताया कि चोर अलमारियों का ताला तोड़कर 42 तोला सोने के गहने और करीब पौने दो लाख का कैश चोरी कर ले गए। इसके अलावा शराब की बोतलें और कैंटीन से लाए गए कुछ सामान को भी ले गए। घटना को लेकर अब रिटायर्ड फौजी ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। रिटायरमेंट के बाद मिले पैसों से उसने अपने दोनों बच्चों की शादी के लिए धीरे धीरे गहने खरीदे थे। फौजी के दी बच्चे हैं। गहने घर के एक कमरे में सूटकेस में रखे थे, उसी में नकदी भी रखी थी। चोर सूटकेस उठा ले गए जो खेतों में पड़े मिले।