शनिवार को लखीमपुर से किसान नेता राकेश टिकैत का काफिला पलिया पहुंचा। यहां उनका टिकैत गुट के जिला उपाध्यक्ष बलजीत सिंह बल्ली के नेतृत्व में किसानों व संगठन के लोगों ने स्वागत किया। मिल गेट पर स्वागत के बाद काफिला दुधवा रोड स्थित एक ट्रक वर्कशाप पहुंचा।
लखीमपुर: भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh tikait) शनिवार को तिकुनिया हिंसा में जेल में बंद किसानों के परिजन से मिले। बंशीनगर स्थित गुरुप्रीत के घर पहुंचकर राकेश टिकैत ने उनके परिवार से बातचीत की और जल्द ही मामले में कोई निर्णय लिए जाने और परिजन को सूचित किए जाने की बात कही।
शनिवार को लखीमपुर से किसान नेता राकेश टिकैत का काफिला पलिया पहुंचा। यहां उनका टिकैत गुट के जिला उपाध्यक्ष बलजीत सिंह बल्ली के नेतृत्व में किसानों व संगठन के लोगों ने स्वागत किया। मिल गेट पर स्वागत के बाद काफिला दुधवा रोड स्थित एक ट्रक वर्कशाप पहुंचा।
यहां भी टिकैत समेत उनके साथ आए लोगों को सरोंपा भेंटकर स्वागत किया गया। यहां टिकैत करीब पांच मिनट ही रुके और इसके बाद सीधे बंशीनगर स्थित गुरप्रीत सिंह के घर पहुंचे। गुरप्रीत सिंह तिकुनिया हिंसा मामले में जेल में है। गुरप्रीत के पिता से टिकैत ने वार्ता की। उनसे हालचाल लिया और बताया कि वह और उनका पूरा संगठन उनके साथ खड़ा है और जरूरत पड़ने पर वह उनसे संपर्क कर सकते हैं।
उन्होंने जल्द ही मामले में कोई निर्णय लिए जाने की बात कही। यहां भी करीब पांच मिनट रुकने के बाद टिकैत का काफिला निघासन की ओर रवाना हो गया। भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला उपाध्यक्ष बलजीत सिंह बल्ली ने बताया कि कौड़ियाला घाट गुरुद्वारे में कुछ लोगों से मिलने के लिए राकेश टिकैत रवाना हुए हैं।