वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुनर्जन्म का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। 8 साल पहले जिस बेटे की मौत हो चुकी थी वो अपने पिता से मिलने पहुंच गया। मामला नगला सलेही का है। जहां प्रमोद कुमार श्रीवास्तव का 13 साल का बेटा रोहित कुमार आठ साल पहले नहर में नहाते वक्त डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।
वीडियो डेस्क। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में पुनर्जन्म का हैरतअंगेज मामला सामने आया है। 8 साल पहले जिस बेटे की मौत हो चुकी थी वो अपने पिता से मिलने पहुंच गया। मामला नगला सलेही का है। जहां प्रमोद कुमार श्रीवास्तव का 13 साल का बेटा रोहित कुमार आठ साल पहले नहर में नहाते वक्त डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत के बाद प्रमोद और उनकी पत्नी ऊषा देवी बेटी कोमल के सहारे अपना दर्द बांटने की कोशिश कर रहे थे। रोहित की मौत के 8 साल बाद पास के ही गांव नगला अमर सिंह के रहने वाले रामनरेश शंखवार के बेटे चन्द्रवीर उर्फ छोटू ने दावा किया है कि वह रोहित ही है और उसका पुनर्जन्म हुआ है। 19 अगस्त को चंद्रवीर प्रमोद कुमार के घर आया और उसने अपने माता पिता और बहन को पहचान लिया। चंद्रवीर से पुनर्जन्म की बात को सुनकर गांव के लोग एकत्रित हो गये। चंद्रवीर ने ना सिर्फ अपने माता पिता की पहचान की बल्कि अपने स्कूल, प्रधानाध्यापक, टीचर के बारे में सब कुछ बताया। पुनर्जन्म की बात क्षेत्र में फैल गई है।