नव संवत्सर के पावन दिवस पर जय माँ गंगा सेवा समिति द्वारा संचालित गंगा आरती को दिव्य और भव्य रूप से असि घाट को ओम के ध्वज पताका, दीप उत्सव से सुसज्जित और पुष्प वर्षा से सभी श्रद्धालु भक्तो का मनमोहा। बड़े ही उल्लास और उमंगो से सभी लोगो ने आज इस नववर्ष की सनातन संस्कृति को धूमधाम से मनाया।
वाराणसी: नव संवत्सर के पावन दिवस पर जय माँ गंगा सेवा समिति द्वारा संचालित गंगा आरती को दिव्य और भव्य रूप से असि घाट को ओम के ध्वज पताका, दीप उत्सव से सुसज्जित और पुष्प वर्षा से सभी श्रद्धालु भक्तो का मनमोहा। बड़े ही उल्लास और उमंगो से सभी लोगो ने आज इस नववर्ष की सनातन संस्कृति को धूमधाम से मनाया। आरती पश्चात दैनिक भोजन वितरण में मिठाई के साथ ये ख़ुशियाँ गरीबों में बाटीं गयी।इस अवसर पर उपस्थित रहे श्री रविन्द्र नाथ मिश्र, अंकित, श्रवण मिश्र, अभिषेक गोलू, धीरेंद्र पांडेय, अभयराज, नृपेंद्र मिश्र, आदि।