कर्ज में डूबे रिश्तेदार ने ही कर दी बुजुर्ग महिला की हत्या, नौकरानी को घायल करके लूट की घटना को दिया अंजाम

फिरोजाबाद में कल व्यापारी के घर में हुई बृद्ध की  हत्या के मामले में एसओजी की टीम ने महज 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या मृतका के धेवते दामाद ने की थी। 

फिरोजाबाद में कल व्यापारी के घर में हुई बृद्ध की  हत्या के मामले में एसओजी की टीम ने महज 12 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या मृतका के धेवते दामाद ने की थी। कर्ज चुकाने के लिए लूट की योजना बनाई थी लूट में नानी सास की दखलंदाजी के चलते महिला की हत्या कर दी।

मामला फिरोजाबाद के थाना उत्तर गली नंबर 9 मोहल्ला आर्यनगर का था। जहां कल दिनदहाड़े एक 75 वर्षीय वृद्ध महिला कमला देवी की हत्या कांच से गला रेतकर कर दी थी। वहीं नौकरानी को घायल कर दिया था। हत्या के चलते पूरे शहर में सनसनी फैल गई थी। हत्या की सूचना पर तमाम पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने में लग गये। जिसके चलते शनिवार को पुलिस व एसओजी ने महज 12 घंटे में उक्त वृद्धा के हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोजा बाद एसएसपी आशीष तिवारी का कहना है कि मृतक महिला की हत्या उसके सगे लड़की के दामाद तरुण गोयल ने की थी। हत्या के पीछे का कारण दामाद के कर्ज में डूबा हुआ बताया गया है। वहीं घटना में घायल व चश्मदीद नौकरानी रेनू के मामले में आरोपी तरुण गोयल का कहना है कि नौकरानी को सिर्फ इस लिए छोड़ दिया था कि वह गर्भावस्था में थी।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video