मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के घर पर पुलिस ने की छापेमारी, लाखों की स्मैक के साथ तस्कर हुआ गिरफ्तार

रुड़की के भगवानपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को हिरासत में लिया है। उसके पास से तकरीबन दस लाख रुपए की कीमत का स्मैक बरामद हुआ है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के घर पर पुलिस ने छापेमारी की।

रुड़की: भगवानपुर थाना पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं बरामद स्मैक की कीमत तकरीबन दस लाख रुपये बताई गई है। मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले के घर पर पुलिस ने छापेमारी की। उसके घर से पुलिस को लाखों के स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार हुआ है। आरोप का नाम इकलाख है जो छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर गांव में बेचता था। 

आपको बता दें कि रुड़की के तहसील स्थित कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एसपी देहात परमिन्दर सिंह डोभाल ने बताया कि नशे पर लगाम कसने के लिए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके अंतर्गत भगवानपुर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की शाहपुर ग्राम में इकलाख नामक व्यक्ति के घर पर भारी मात्रा में स्मैक उपलब्ध है। इस सूचना पर सीओ मंगलौर पंकज गैरोला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की तो मौके से 123.50 ग्राम अवैध स्मेक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू व 13,300 रुपए नगद बरामद हुए। 

आरोपी इकलाख ने पूछताछ में बताया कि उसने खुब्बनपुर भगवानपुर से यह स्मैक खरीदी थी। वह स्मैक को गांव में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बेचता है। हाल ही में उसने इसमें से 13,300 रुपये की स्मैक बेच दी है। एसपी देहात ने बताया कि बरामद स्मैक की कीमत तकरीबन दस लाख के आसपास है। पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये का एसएसपी हरिद्वार के द्वारा इनाम देने की घोषणा की गई है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video