ओबीसी और दलितों को साथ जोड़ने के लिए RSS ने की नए अभियान की शुरुआत, संघ प्रचारक ने विश्वनाथ मंदिर में किए दर्शन

 राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार गुरुवार को दलित महिलाओं के साथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा के दरबार में मत्था टेका और विधिवत दर्शन पूजन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ का दरबार सभी जाति धर्म के लोगों के लिए है। 

वाराणसी: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार गुरुवार को दलित महिलाओं के साथ काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने बाबा के दरबार में मत्था टेका और विधिवत दर्शन पूजन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बाबा विश्वनाथ का दरबार सभी जाति धर्म के लोगों के लिए है। बाबा विश्वनाथ किसी भी जाति और धर्म में भेदभाव नहीं करते हैं। आज काशी विश्वनाथ धाम से पूरे देश को समरसता और समानता का संदेश जा रहा है। 

ओबीसी और दलितों के साथ पहुंचे विश्वनाथ धाम
ओबीसी और दलितों के साथ लेकर बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने पहुंचे। आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा कि भारत की संस्कृति ही मानव जाति और मानवता की समरक्षक और पालक है। अब गांव गांव से चलो विश्वनाथ के दरबार का नारा गूजेगा और दलित, जनजातीय समाज समाज अयोध्या काशी और मथुरा दर्शन पूजन को निकलेगा और देश की संस्कृति को दुनिया में प्रसारित करेगा।

विधि विधान से किया दर्शन पूजन
भारत में भले ही सविधान ने दलित समाज को मंदिर में प्रवेश की आजादी दी हो, लेकिन कोई न उनको प्रेरित कर पाया और न ही उनका संकोच खत्म कर पाया। रामपंथ और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में भारत के इतिहास में समानता, बंधुत्व और प्रेम की क्रांति बाबा विश्वनाथ धाम से पूरी दुनिया में एक संदेश गया की मुसह, धरकार के साथ अन्य दलित समाज की महिलाओं ने बाबा विश्वनाथ के दरबार में आरएसएस वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार के साथ मंदिर में प्रवेश किया और विधि विधान से दर्शन पूजन किया। 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video