संभल के कुख्यात डकैत से हुई सहारनपुर पुलिस की मुठभेड़, 3 बदमाशों को लगी गोली, लाखों की नगदी और डॉलर बरामद

सहारनपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम और कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने आधी रात को हुई मुठभेड़ के बाद कुख्यात डकैत ध्याना गुर्जर गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा है। मुठभेड़ में कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल तथा तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं।
 

सहारनपुर: सहारनपुर पुलिस का अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में क्राइम ब्रांच की टीम और कोतवाली सदर बाजार पुलिस ने आधी रात को हुई मुठभेड़ के बाद कुख्यात डकैत ध्याना गुर्जर गैंग के पांच सदस्यों को पकड़ा है। मुठभेड़ में कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल तथा तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं।

घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने पिछले दिनों कोतवाली सदर बाजार में हुई लूट की नगदी, जेवरात और अमेरिकी डॉलर और दो गाड़ियां बरामद किए हैं। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर एसएसपी मामले की पूरी जानकारी देंगे।

ध्याना गुर्जर गैंग से जुड़े तार
एसएसपी आकाश तोमर ने जानकारी दी कि पुलिस को सूचना मिली कि तीन मार्च को पेंट कारोबारी पृथ्वीपाल सिंह के घर पर दिनदहाड़े लूट करने वाले वाला गैंग आज फिर किसी बड़ी वारदात करने के इरादे से अर्टिगा और वैगन आर गाड़ियों में सवार होकर सहारनपुर आया हुआ है। एसएसपी के मुताबिक आधी रात के समय कोतवाली सदर बाजार पुलिस और एसओजी और सर्विलांस की टीम द्वारा गाड़ियों का पीछा करते हुए न्यू आवास विकास कालोनी के पीछे बदमाशो की घेराबंदी की गई।

पुलिस को देखते ही करीब 6 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की तरफ से की गई फायरिंग से प्रभारी निरीक्षक सदर बाजार हरेंद्र सिंह और एसओजी के मुख्य आरक्षी अमरदीप घायल हो गए। पुलिस पार्टी ने काउंटर फायरिंग करते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसएससी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश भी घायल हो गए।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video