सूची जारी होते ही सपा प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से किया इंकार, कहा- 'वह मेरे लिए नई जगह'

उत्तर प्रदेश चुनाव में एक तरफ नेता टिकट के लिए मारा-मारी कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मनपंसद सीट नहीं मिलने से नाराज हैं। यूपी में सपा के एक उम्मीदवार ने इसलिए ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है क्योंकि उन्हें मनपसंद सीट से टिकट नहीं दिया गया था।

उत्तर प्रदेश चुनाव में एक तरफ नेता टिकट के लिए मारा-मारी कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो मनपंसद सीट नहीं मिलने से नाराज हैं। यूपी में सपा के एक उम्मीदवार ने इसलिए ही चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है क्योंकि उन्हें मनपसंद सीट से टिकट नहीं दिया गया था।

बहराइच जिले की मटेरा विधानसभा से समाजवादी पार्टी ने हाजी मोहम्मद रमजान को अपना प्रत्याशी बनाया था. बुधवार सुबह उनके नाम की घोषणा हुई थी। फिर बुधवार सुबह उनके नाम की घोषणा हुई थी। फिर बुधवार शाम को ही हाजी मोहम्मद रमजान ने बहराइच जिले की मटेरा विधानसभा से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया।

सपा उम्मीदवार ने बताई चुनाव ना लड़ने की वजह
मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव ना लड़ने की वजह बताते हुए हाजी मोहम्मद रमजान ने कहा कि वह पिछले 10 साल से श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र में काम करते रहे हैं। वह बोले कि श्रावस्ती की जनता इस बार भी उन्हें वहां से चुनाव लड़ा कर जिताना चाहती है। रमजान ने कहा कि मटेरा विधानसभा उनके लिए नया क्षेत्र हैं, ऐसे में जब चुनाव के गिनती के दिन बचे हैं तो वह वहां से तैयारी कैसे कर पाएंगे।

03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी01:01क्रिकेट की पिच पर CM योगी ने दिखाया अपना हुनर, बल्ले से लगाया जोरदार शॉट - Video02:55सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन02:07योगी राज में बेबस पुलिस, आखिर क्यों पटरी पर बैठ गए दारोगा जी?
Read more