सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई ने पत्नी को दिया तीन तलाक, पीड़िता ने उठाया बड़ा कदम

कानपुर में तीन तलाक का मामला सामने आया है। जहां पर सपा विधायक इरफान सोलंकी के भाई फरहान पर पत्नी ने तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया और देवर और देवरानी पर भी आरोप लगाया है।

कानपुर : यूपी के कानपुर से एक बार तीन तलाक का मामला सामने आया है। कानपुर में सीसामऊ से सपा विधायक इरफान सोलंकी के सगे भाई फरहान सोलंकी पर उनकी पत्नी ने तीन तलाक देने का आरोप लगाया और केस भी दर्ज कराया है। दहेज मांगने और मारपीट का भी आरोप है। पुलिस कमिश्नर के आदेश के बाद केस दर्ज हुआ है, इसमे मुख्य आरोपी के भाई व उसकी पत्नी को भी आरोपी बनाया है।

जानिए क्या है पूरा मामला
डिफेंस कॉलोनी निवासी अंबरीन फातिमा की 25 मार्च 2009 को फरहान सोलंकी के साथ निकाह हुआ था। अंबरीन के मुताबिक 8 सितंबर 2019 को फरहान ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। इसके बाद उसने इसकी शिकायत चकेरी थाने में की पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई, इसके बाद अंबरीन ने आरोप लगाया कि विधायक के दबाव में पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की है। जिसके बाद अंबरीन ने मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस कमिश्नर से इस मामले में न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने इसको संज्ञान में लेकर तुरंत एक्शन लिया है।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more