संजय निषाद ने यह भी कहा कि सरकार के आगे विधायक छोटी चीज होती है। अगर विधायक सुनीता सिंह से कोई गलती हो गई हो तो आप सभी मतदाता उनको माफ कर दीजिएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने मजबूरी होती है।
गाजीपुर: यूपी चुनाव के आखिरी चरण में गाजीपुर में भी मतदान होना है। जमानियां विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी सुनीता सिंह के समर्थन में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने नेहा राठौर के गाए यूपी में काबा के तर्ज पर सियासी तंज करते हुए कहा कि यूपी में सपा-बसपा साफ बा।
संजय निषाद ने यह भी कहा कि सरकार के आगे विधायक छोटी चीज होती है। अगर विधायक सुनीता सिंह से कोई गलती हो गई हो तो आप सभी मतदाता उनको माफ कर दीजिएगा। उन्होंने यह भी कहा कि कई बार जनप्रतिनिधियों के सामने मजबूरी होती है। वह फोन नहीं उठा पाते हैं या फिर लोगों की अपेक्षा पर खरा नहीं उतर पाते हैं । इन सब बातों को भुलाकर आप बीजेपी कैंडिडेट के हक में वोट करें।