गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले को लेकर अखिल भारतीय संत समिति में भी आक्रोश है। संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को बड़ी साजिश का हिस्सा बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुस्लिम इस प्रदेश को दंगो की आड़ में झुलसाने की साजिश रच रहे है, मुर्तजा तो एक मात्र मोहरा है।
अयोध्या: गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले को लेकर अखिल भारतीय संत समिति में भी आक्रोश है। संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद ने कहा कि गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी को बड़ी साजिश का हिस्सा बताया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि मुस्लिम इस प्रदेश को दंगो की आड़ में झुलसाने की साजिश रच रहे है, मुर्तजा तो एक मात्र मोहरा है। इसी बीच उन्होंने विपक्ष को भी घेरे में लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश चुनाव में मिली हार की बौखलाहट है जो इस प्रकार से निकाल रहे है।
उन्होंने यह भी कहा कि आईआईटी का पढ़ा लिखा होना कोई मायने नही रखता है। उसके बैग से एयर टिकट और अन्य सामग्री का होना बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। विशेष समुदाय के लोग गोरखपुर मंदिर के बहाने पूरे प्रदेश में दंगा भड़काने चाहता है। राज्य में दोबारा बनी योगी सरकार को मामले की तह तक जाने की जरूरत है।