अवैध खनन का विरोध कर रहे संत विजय दास का हुआ निधन, माफियाओं के खिलाफ 550 दिन तक किया था प्रदर्शन

सरकारी उपेक्षा से परेशान होकर आखिरकार 20 जुलाई को भरतपुर जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान संत विजय दास ने  आत्मदाह कर लिया। जिन्हें उपचार के लिए तत्काल जयपुर के  अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर हालत होने के कारण दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां 22 जुलाई को इलाज के दौरान बाबा की मौत हो गई।

मथुरा: जिले के बरसाना में आज खनन का विरोध कर रहे संत विजय दास जी का माताजी गौशाला में अंतिम संस्कार हुआ। संत विजय दास खनन माफियाओं के खिलाफ कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे थे।

आपको बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले के आदी बद्रीनाथ धाम और कनकांचल पर्वत क्षेत्र में खनन का विरोध करने पर संतो ने 551वें दिनों तक धरना प्रदर्शन कर रहे थे। हरियाणा के  रहने वाले संत विजय दास ब्रज क्षेत्र के पर्वतों को खनन माफियाओं से मुक्त कराने के लिए मुहिम छेड़ रखी थी। अधिकारी से लेकर सैकड़ों विधायक मंत्रियों तक करीब 300 से अधिक ज्ञापन अवैध खनन के खिलाफ दिए गए। लेकिन किसी के यहां सुनवाई नहीं हुई और पर्वतों पर खनन लगातार चलता रहा।

सरकारी उपेक्षा से परेशान होकर आखिरकार 20 जुलाई को भरतपुर जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान संत विजय दास ने  आत्मदाह कर लिया। जिन्हें उपचार के लिए तत्काल जयपुर के  अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर हालत होने के कारण दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां 22 जुलाई को इलाज के दौरान बाबा की मौत हो गई। अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ संत विजय दास ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शनिवार को संत विजय दास का पार्थिक शरीर बरसाना के रमेश बाबा गौशाला लाया गया। जहां संतों ने नम आंखों से विजय दास का अंतिम संस्कार किया। बाबा विजय दास की चिता को मुखाग्नि उनके साथी दीन दयाल दास ने दी। अंतिम संस्कार के दौरान साधु संत स्थानीय लोगों की आंखें नम थी।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video