प्रिंसिपल के ट्रांसफर से नाराज हुए स्कूली बच्चे, हाथों में पोस्टर लेकर सैकड़ों छात्रों ने जमकर काटा हंगामा

मुरादाबाद में एक गवर्मेंट इंटर कॉलेज की महिला प्रिंसिपल को हटाए जाने से उनके समर्थन में स्कूल के सैकड़ों बच्चें अपने हाथों में अपनी मांगे लिखी तख्तियां लेकर सड़क पर पहुँच गए। इस बीच छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। इन छात्र-छात्राओं की मांग थी कि उनकी प्रिंसिपल को वापस लिया जाए, इन छात्र-छात्राओं ने घण्टों तक हंगामा मचाया है।

मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जिले के एक इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल के ट्रांसफर से स्टूडेंट्स इतने दुखी हुए कि विरोध में रैली ही निकालकर रोड जाम कर दिया। इस दौरान बच्चों ने कहा कि वह अपनी बबीता मैडम को किसी भी कीमत पर नहीं जाने देंगे, क्योंकि बबीता मैडम ने ही अच्छा काम करके स्कूल को नंबर वन बनाया है। इस दौरान कुछ छात्र भावुक भी नजर आए। जाम की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और बच्चों को समझाया। इसके बाद बच्चों का गुस्सा शांत हुआ और रोड से हट गए। इस तरह काफी देर बाद रोड पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

दरअसल, यह मामला मुरादाबाद जिले के रतनपुर कलां गांव स्थित राजकीय इंटर कॉलेज का है। इस कॉलेज में एक साल से बबीता मेहरोत्रा प्रभारी प्रधानाचार्य हैं। इसके साथ ही बबीता बच्चों को साइंस भी पढ़ाती हैं। बच्चों को उनके साइंस पढ़ाने और स्कूल चलाने का अंदाज बेहद पसंद है और वह सभी बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं। उन्हीं के अच्छे कार्यों के चलते स्कूल नंबर एक पर आ गया है। इसी बीच अचानक बबीता मेहरोत्रा के ट्रांसफर ऑर्डर आ गए हैं, जिससे स्कूल के स्टूडेंट्स बेहद नाराज हैं।
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video