फर्नीचर के रुपए मांगने पर बौखला गए एसडीएम, कारोबारी का घर तोड़ने के लिए भेज दिया बुलडोजर

फर्नीचर के रुपए मांगने पर बौखला गए एसडीएम, कारोबारी का घर तोड़ने के लिए भेज दिया बुलडोजर

Published : Jul 16, 2022, 12:42 PM IST

मुरादाबाद में एसडीएम ने फर्नीचर के 2.68 लाख रुपये बकाया मांगने पर कारोबारी का घर गिराने के लिए बुलडोजर भेज दिया। यही नहीं एसडीएम के आदेश पर घर की एक दीवार गिरा भी दी गई। कमिश्नर के निर्देश पर एडीएम प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

मुरादाबाद: यूपी की योगी सरकार एक ओर जहां बुलडोजर को लेकर सकारात्‍मक संदेश दे रही है, वहीं मुरादाबाद के एसडीएम पर इसे हथियार की तरह इस्‍तेमाल करने के आरोप लग रहे हैं। आरोप है कि मुरादाबाद में एसडीएम ने फर्नीचर के 2.68 लाख रुपये बकाया मांगने पर कारोबारी का घर गिराने के लिए बुलडोजर भेज दिया। यही नहीं एसडीएम के आदेश पर घर की एक दीवार गिरा भी दी गई। कमिश्नर के निर्देश पर एडीएम प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है। एसडीएम से भी जवाब तलब किया गया है। हालांकि, एसडीएम बिलारी घनश्‍याम वर्मा ने इस मामले में मीड‍िया में कोई भी बयान देने से इनकार कर दिया है। 

आरोप- बेटी के घर पर भी भि‍जवाया फर्नीचर
जानकारी के मुताबिक, बिलारी के स्टेशन रोड श्योंडारा हाउस निवासी जाहिद अहमद का घर के पास ही आशीर्वाद फर्नीचर के नाम से एक शोरूम है. जाहिद ने स्‍थानीय मीड‍िया को बताया है कि जनवरी के महीने में वे एसडीएम के पास धान क्रय केंद्र पर तौल न होने की शिकायत लेकर गए थे। इसका निस्तारण होने के कुछ दिन बाद एसडीएम उनके शोरूम पर बेड, सोफा, मेज और कुर्सी देखने आए थे। एसडीएम ने 1.48 लाख रुपये का फर्नीचर पसंद किया। उन्‍होंने फर्नीचर उनके बिलारी व मुरादाबाद आवास पर भिजवा दिया. एसडीएम को बिल भी भेज दिया गया। 

कारोबारी ने सीएम पोर्टल पर दी शिकायत
जाह‍िद ने बताया कि कारोबारी ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की। शिकायत करने के एक दिन बाद ही एसडीएम का एक चपरासी उनके घर आया। उसने धमकी भरे अंदाज में कहा, 'चुप हो जाओ नहीं तो बर्बाद कर दिए जाओगे। ' इसके कुछ देर बाद ही घर गिराने का नोटिस कारोबारी को भेज दिया गया। 12 जुलाई की शाम एसडीएम ने तहसीलदार को कारोबारी का घर गिराने के लिए बुलडोजर के साथ भेज दिया और एक दीवार गिरा भी दी। कारोबारी के फोन करने पर अधिकारियों ने कार्रवाई रुकवाई। 

डीएम एक सप्‍ताह में सौंपेंगे रिपोर्ट
एसडीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई न होती देख कारोबारी ने सीएम पोर्टल पर गुरुवार को शिकायत दर्ज कराई। कारोबारी ने बुलडोजर से दीवार गिराने व फर्नीचर घर पर वाहन से उतरवाने की फोटो भी अधिकारियों को दे दी है। कारोबारी की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए कमिश्नर आन्‍जनेय कुमार ने डीएम को जांच के निर्देश दे दिए हैं। जिलाधिकारी को एक सप्‍ताह में रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। 

03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब
06:317 पीढ़ी से वाराणसी में बन रही पलंग तोड़ मिठाई, साल में सिर्फ 3 महीने | स्वाद जो इंतज़ार कराए