सरकार के दावों की पोल खोल रहा यूपी का ये माध्यमिक स्कूल, आवारा पशुओं के साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे बच्चे

सरकार के दावों की पोल खोल रहा यूपी का ये माध्यमिक स्कूल, आवारा पशुओं के साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे बच्चे

Published : Jul 16, 2022, 07:05 PM IST

गाय और बछड़े के बीच बैठे यह बच्चे मथुरा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजनोठी के हैं। यह देश के वह भविष्य हैं जो अपनी तकदीर कलम की स्याही से लिखेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारी और नेताओं की यह उदासीनता के भेंट चढ़े हुए हैं। यह तस्वीर साफ बयां कर रही हैं कि शिक्षा का स्तर कितना नीचे गिर चुका है। 

मथुरा: सरकार शिक्षा को हाईटेक बनाने की लाख दावे करती हो, लेकिन यहां की तस्वीरें शिक्षा की पोल खोल कर रख रही हैं। यहां गायों और बछड़ों के साथ बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। नींव के पेड़ के नीचे बैठे यह बच्चे उस देश का भविष्य हैं। जिस देश की नींव जिनके कंधों पर रखी है। ऐसे पढ़ेगा इंडिया तो कैसे आगे बढ़ेगा इंडिया। यह ना जनप्रतिनिधि सुनते हैं और ना शिक्षा विभाग के अधिकारी यहां तो सिर्फ सबको अपने की पड़ी है। 

जिस शिक्षा विभाग की नींव खोखली हो उसकी बुनियाद कैसी होगी इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों को देख कर लगा सकते हैं। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के विधानसभा क्षेत्र की यह तस्वीरें आपकी आंखें खोलकर रख देंगी। गाय और बछड़े के बीच बैठे यह बच्चे पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजनोठी के हैं। यह देश के वह भविष्य हैं जो अपनी तकदीर कलम की स्याही से लिखेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारी और नेताओं की यह उदासीनता के भेंट चढ़े हुए हैं। यह तस्वीर साफ बयां कर रही हैं कि शिक्षा का स्तर कितना नीचे गिर चुका है। जमीन पर चटाई बिछाकर गाय और वचनों के बीच बैठे यह बच्चे देश का भविष्य तो हैं, लेकिन अगर इसी तरह से यह बच्चे पढ़ेंगे तो देश का भविष्य क्या होगा यह आप खुद ही देख सकते हैं। स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि करीब 1 माह हो गया है इसी तरह से हम पढ़ रहे हैं। बच्चों का कहना है कि जिस स्कूल में हम पढ़ते हैं, उस स्कूल की बिल्डिंग पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। गाय और बछड़े और नीम का पेड़ अब हमारे स्कूल का एक हिस्सा है। मजबूरी में हम लोग यहां पढ़ रहे हैं। पढ़ेंगे नहीं तो हम लोग कैसे आगे बढ़ेंगे। 

पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजनोठी के प्रधानाध्यापक योगेंद्र पाल सिंह ने बताया कि नामांकित स्कूल में 37 बच्चे हैं। 2005 में स्कूल का निर्माण हुआ था तब से लेकर आज तक यहां का कोई मेंटेनेंस बिल्डिंग के ऊपर नहीं कराया गया है। उन्होंने बताया कि 25 जून को हमने रामदत्त पंडित जी के यहां बच्चों को लाकर शिफ्ट कर दिया। नीम के पेड़ के नीचे बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। प्रधानाध्यापक का यह भी कहना है कि अधिकारियों को कई बार अवगत कराने के बाद भी कोई अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। नीम के पेड़ के नीचे 6, 7, 8 कक्षाएं चलती है। गाय भैंस और कृषि यंत्रों के बीच बच्चे क्लास ले रहे हैं। बच्चों को पढ़ाने में बड़ा मुश्किल हो रही है ।

03:14सजा निलंबित फिर भी जेल में रहेंगे कुलदीप सिंह सेंगर, क्यों अधूरी रह गई रिहाई
03:04बंद कमरे में 52 ब्राह्मण विधायक! यूपी की राजनीति में क्या पक रहा है?
03:15उन्नाव केस में कुलदीप सिंह सेंगर की उम्रकैद पर लगी रोक! जानिए क्यों ?
04:55अवैध संबंध का शक: पति ने पत्नी की मफलर से गला दबाकर हत्या की, वाराणसी से खौफनाक मामला
04:0215 साल का इंतजार... मिर्जापुर में महिला ने उतारे कपड़े, दंग रह गए अफसर । Mirzapur Viral Video
05:20Babri Masjid पर बयान, मौलाना शहाबुद्दीन रजवी का जीना हुआ हराम
15:32UP Vidhan Sabha में गरजे CM Yogi, ‘लायक नहीं छोड़ेंगे…’ आखिर किस पर होगी बड़ी कार्रवाई?
04:45‘देश में दो नमूने…’ UP Assembly से X तक भिड़े Yogi–Akhilesh
10:51Cough Syrup मुद्दे पर बिना माइक चीखते-चिल्लाते रहे सपा विधायक, खुद उठकर CM Yogi ने दिया करारा जवाब
06:317 पीढ़ी से वाराणसी में बन रही पलंग तोड़ मिठाई, साल में सिर्फ 3 महीने | स्वाद जो इंतज़ार कराए