एक पुलिसवाले की बेशर्मी का यह मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर का है। यहां के नजीराबाद थाने में छेड़छाड़ की शिकायत करने गई एक लड़की के साथ वहां बैठे एक पुलिसवाले ने अभद्र बर्ताव कर दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।
किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद डीएसपी गीतांजलि सिंह ने पुलिसकर्मी तारबाबू को सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित लड़की ने बताया कि मोहल्ले के तीन लड़के मोहम्मद आशिक, अमर और विक्की आए-दिन उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। भाई ने इसका विरोध किया, तो तीनों ने मिलकर उसे बहुत पीटा। जब वो अपनी मां के साथ थाने शिकायत लेकर पहुंची, तो उसकी बात सुनने के बजाय पुलिसवाले ने कमेंट किए।