बस या ट्रेन में सीट को लेकर अकसर लड़ाई-झगड़ा देखा होगा, यहां मामला बड़ा विचित्र है

अकसर आपने बस या ट्रेन में सीट को लेकर यात्रियों के बीच लड़ाई-झगड़ा होते देखा होगा। लेकिन यहां मामला बड़ा विचित्र है। पुलिस की गाड़ी में आगे बैठने को लेकर दो पुलिसवालों के बीच सरेआम लड़ाई हो गई। दोनों गुत्थम-गुत्था होकर एक-दूसरे को पीटते रहे। 

कानपुर. यूपी पुलिस अकसर अपनी अजीबो-गरीब हरकतों के कारण मीडिया की सुर्खियों में रहती है। अब एक ताजा वीडियो सामने आया है। इसमें पुलिस की गाड़ी में आगे बैठने को लेकर दो पुलिसवाले एक-दूसरे पर पिल पड़े। दोनों सिपाही डायल 100 में तैनात थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। तीसरा सिपाही दोनों को छुड़ाने में लगा है। इसी बीच वहां से गुजर रहे किसी शख्स ने इस तमाशे का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। 

घटना मंधना से बिठूर जाने वाले रास्ते की है। यह गाड़ी बिठूर थाने की बताई जाती है। मामला शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे का है। सिपाही श्रीकृष्ण तिवारी और राजेश गाड़ी में पीछे की सीट पर बैठकर खाना खा रहे थे। जबकि तीसरा सिपाही सुनील आगे की सीट पर था। जब सुनील ने अपनी सीट को पीछे की ओर झुकाया, तो श्रीकृष्ण तिवारी को प्रॉब्लम हुई। इस पर उसने सुनील को भी पीछे आने को कहा। इसके बाद सुनील पीछे आकर राजेश के बगल में बैठने लगे। तभी इनमें से किसी ने कमेंट पास कर दिया। बस फिर क्या था, दोनों हीं लड़ पड़े।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video