शामली जनपद में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने पुलिस द्वारा एक्शन न लिए जाने पर सुसाइड कर लिया। मृतका की भाभी ने इस मामले में तहसील पहुंचकर शिकायत की।
शामली जनपद में एक लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। आरोपी युवक शामली जनपद के कस्बा झिंझाना का है। समीर नाम के युवक ने अपना नाम व पहचान बदलकर हरियाणा के यमुनानगर निवासी पीड़ित लड़की से फेसबुक पर दोस्ती की। बाद में संबंध बनाए शादी का झांसा देकर उसका उत्पीड़न किया तथा पैसों की मांग की। इस सब से तंग आकर युवती ने आत्महत्या कर ली। आरोपी युवक की शिकायत लेकर मृतका की भाभी ने जिलाधिकारी से मिलकर आरोपी युवक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
शामली जनपद के कस्बा झिंझाना निवासी समीर अहमद नाम के एक व्यक्ति ने फेसबुक पर यमुना नगर की कोमल शर्मा के साथ साथ फेसबुक पर दोस्ती की। इसके बाद दोनों दिल्ली में मिले। बाद में युवक द्वारा लड़की के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए तथा उसका उत्पीड़न किया गया। पैसों की मांग की गई तथा शादी से मना कर दिया। युवती कोमल शर्मा ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में उसने अपने साथ घटित सभी घटना का उल्लेख किया। मृतका के सुसाइड नोट को लेकर उसकी भाभी शामली जिला अधिकारी कार्यालय पर पहुंची। वहां उन्होंने जिला अधिकारी से मिलकर अपनी ननद के साथ लव जिहाद के प्रकरण के चलते आत्महत्या की घटना का उल्लेख किया।