मुस्लिम समुदाय ने कांवड़ियों के स्वागत पर की पुष्प वर्षा, सावन महीने में हिंदू-मुस्लिम एकता का दिया संदेश

यूपी के शामली जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कावंड़ियों के स्वागत पर पुष्प वर्षा करने के साथ-साथ श्रद्धालुओं को पानी की बोतल दी। विशेष समुदाय के लोगों का कहना है कि हिंदू-मुस्लिम एकता का नया संदेश देना चाहते है। 

शामली: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में कैराना में मुस्लिम समुदाय की तरफ से कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया। साथ ही शिव भक्तों को पानी की बोतलें भी वितरित की। हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर हरियाणा, राजस्थान, पंजाब निवासी हजारों शिवभक्त कैराना पानीपत खटीमा राजमार्ग से गुजर रहे हैं। शहर के कांधला तिराहे पर मुस्लिम समाज के लोग इकट्ठा हुए, जहां पर उन्होंने अपने गंतव्य की ओर लौट रहें शिव भक्तों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। 

दरअसल शामली का कैराना कभी पलायन के लिए बदनाम रही। लेकिन सोमवार को कैराना की धरती से मुस्लिम समाज के लोगों ने श्रावण मास में हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश दें दिया हैं। राजा कर्ण की नगरी कैराना हमेशा की तरह एक बार फिर हिंदू मुस्लिम एकता की अनुठी मिसाल पेश कर रहा हैं। शिव भक्तों के स्वागत को लेकर सभासद राशिद उर्फ पोती ने कहा कि कैराना को कुछ असामाजिक तत्वों ने बदनाम करने का काम किया था, लेकिन कैराना हमेशा से हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक माना गया हैं। 

आज उनके एवं मुस्लिम समाज की सभी बिरादरियों के लोगों के द्वारा हरिद्वार से अपने घरों को लौट रहें शिव भक्तों पर फूल बरसाए हैं और हिंदू मुस्लिमों के बीच जहर घोलने का काम करने वाले असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने का काम किया हैं। इसके अलावा शिव भक्तों की प्यास बुझाने के लिए उनको पानी की बोतलें भी बांटी गई। इस दौरान राशिद उर्फ पोती, सभासद शाहिद हसन, नौशाद, शकील, अय्यूब कुरैशी, फैयाज कुरैशी, इमरान कुरैशी व शौकीन आदि मौजूद रहें।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more