विदेशी AK-47 के साथ एक बदमाश चढ़ा शामली पुलिस के हत्थे, 1400 से भी ज्यादा कारतूस हुए बरामद

शामली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शामली पुलिस ने कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है। अनिल उर्फ पिंटू से पुलिस ने AK-47 बरामद की है। बताया जा रहा है कि अनिल उर्फ पिंटू कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी के मर्डर में जेल भी जा चुका है। कुख्यात बदमाश अनिल उर्फ पिंटू मुजफ्फरनगर के गांव हडोली माजरा का रहने वाला है।
 

शामली पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शामली पुलिस ने कुख्यात अपराधी अनिल उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है। अनिल उर्फ पिंटू से पुलिस ने AK-47 बरामद की है। बताया जा रहा है कि अनिल उर्फ पिंटू कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी के मर्डर में जेल भी जा चुका है। कुख्यात बदमाश अनिल उर्फ पिंटू मुजफ्फरनगर के गांव हडोली माजरा का रहने वाला है। आरोप है कि पकड़ा गया बदमाश अनिल उर्फ पिंटू मेरठ यूनिवर्सिटी के डीन राजीव सिंह पर हुए हमले में शामिल था। पकड़े गए बदमाश अनिल उर्फ पिंटू का साथी अनिल बंजी मेरठ यूनिवर्सिटी में डीन राजवीर सिंह पर हुए हमले में गिरफ्तार हुआ था। फिलहाल पुलिस ने अनिल उर्फ पिंटू के कब्जे से भारी मात्रा में कारतूस व एक AK-47 बरामद की है बताया जा रहा है कि AK-47 विदेशी है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और पकड़े गए बदमाश से गैंग के बारे में पूछताछ कर रही है। पकड़ा गया बदमाश अनिल उर्फ पिंटू धर्मेंद्र किरठल व संजीव जीवा जैसे अपराधियों के गैंग में शामिल रह चुका है। पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश विक्की त्यागी हत्या में पकड़ा गया बदमाश अनिल उर्फ पिंटू शामिल था। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। और आगे प्रकरण से जुड़े सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है ।

एसपी सुकर्ति माधव ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना पर जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भौंरा कला माजरा हडोली निवासी अनिल उर्फ पिंटू पुत्र भोपाल, एके 47 राइफल कारतूस मैगजीन व अन्य हथियारों को छुपाने के लिए कार द्वारा कहीं जा रहा था मुखबिर की सूचना पर तभी इसे पकड़ने के लिए शामली पुलिस की टीम का गठन कर जाल बिछाया तथा इस बदमाश को दबोच लिया पकड़े गए बदमाश अनिल उर्फ पिंटू ने बताया की उसका एक साथी अनिल बंजी जो कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम मेरठ के दिन राजवीर की हत्या के प्रयास में मेरठ जेल में बंद है, उसी के साथ मिलकर संजीव जीवा गैंग के सदस्यों से एके-47 राइफल और कारतूस खरीदे थे बदमाश अनिल उर्फ पिंटू ने बताया कि डीन राजवीर को मारने के लिए पहले एके-47 राइफल का ही प्रयोग किया जाना था, लेकिन बाद में उसके साथी अनिल बंजी ने अपना इरादा बदल दिया इस मामले में पुलिस गहराई से जांच कर रही है। पुलिस अनिल उर्फ पिंटू के साथ ही अनिल बंजी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की बात भी कह रही है। इतने बड़े हथियारों का जखीरा मिलने से जहां पुलिस विभाग सकते में है, वही आम लोगों ने राहत की सांस ली है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video