उत्तरप्रदेश के देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
देवरिया: उत्तरप्रदेश के देवरिया जनपद के रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपा सुप्रीमो को बाबा का मलब समझाया। शिवराज ने कहा कि अखिलेश यादव आज BABA का मतलब समझ लो। B का मतलब Brave यानी निडर, बाहुबलियों का अंत करने वाला। A का मतलब Active यानी सक्रिय दिन-रात जनसेवा में समर्पित। B का मतलब Brilliant यानी कुशाग्र बुद्धि फटाफट फैसले लेने वाला। A- Attentive यानी सतर्क, जनता के रखवाले।