उन्नाव में रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा, गाजेबाजे की धुन पर नाचते दिखे श्रद्धालु

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे में राम नवमी के उपलक्ष में भव्य जवारा शोभायात्रा निकाली गई। पुरवा चेयरमैन रेनू गुप्ता एवं भाजपा नेता उत्तम चंद्र लोधी ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ कस्बे के सीतलगंज स्थित मां आनंदेश्वरी मंदिर से किया।

उन्नाव: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कस्बे में राम नवमी के उपलक्ष में भव्य जवारा शोभायात्रा निकाली गई। पुरवा चेयरमैन रेनू गुप्ता एवं भाजपा नेता उत्तम चंद्र लोधी ने प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना कर यात्रा का शुभारंभ कस्बे के सीतलगंज स्थित मां आनंदेश्वरी मंदिर से किया। भव्य जवारा शोभा यात्रा में भगवान राम लक्ष्मण और सीता मां की झांकी सहित गाजे-बाजे के साथ साथ हाथी घोड़े और भारी संख्या में भक्तों का जनसैलाब मौजूद रहा। शोभा यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए पुनः मां आनंदेश्वरी मंदिर पहुंची जहां यात्रा का समापन हुआ।

कस्बे के विभिन्न स्थानों पर भक्तों ने भंडारे की व्यवस्था करी और भव्य जवारा शोभायात्रा को रोक रोक कर भगवान राम लक्ष्मण सीता की आरती उतारी। यात्रा में प्रमुख रूप से पुरवा चेयरमैन रेनू गुप्ता, भाजपा नेता उत्तम चंद्र लोधी, संजय शुक्ला, भाजपा जिला मंत्री डॉ० रजनीश वर्मा, भाजपा पुरवा मंडल अध्यक्ष शुभम श्रीवास्तव, जय शंकर पांडे, विमल द्विवेदी, सभासद अंकित साहू, अंकित बजाज, संतोष तिवारी, पवन तिवारी, अनिकेत गुप्ता, रोहन त्रिपाठी, अनुज पांडे, नितिन साहू, अभिषेक गुप्ता, प्रदीप शर्मा, शुभम त्रिवेदी लाभम त्रिर्वेदी सहित कार्यक्रम के संयोजक संजय गुप्ता, अमित सोनी, गोली बाजपेई सहित आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
 

03:07Mahakumbh 2025 में पहुंचे 'अनाज वाले बाबा', अनूठे हठयोग के पीछे है बड़ा कारण01:18महाकुंभ 2025: श्री शंभू पंच दशनाम अटल अखाड़े का छावनी प्रवेश, देखें क्या है खास?01:24Mahakumbh 2025 : ये कोई झरना नहीं... ये है संगम में जाने वाला नाला, चौंक गए लोग02:07गजब! इन साहब को मिलता है सरकारी मूंछ भत्ता, Mahakumbh 2025 में लगी है ड्यूटी01:52महाकुंभ 2025 का टॉप व्यू देख नहीं हटेगी आपकी नजर, जमीं पर उतरे दिखेंगे तारें!04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video