सट्टे में 45 लाख रुपए हारने के बाद एक शख्स इतना बौखलाया कि वो अपनी पत्नी के जरिये नुकसान की भरपाई करने की कोशिश करने लगा। आरोप है कि वो पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना चाहता था।
अलीगढ़ के थाना देहली गेट इलाके के बनिया पाड़ा की रहने वाली पीड़िता की शादी 6 महीने पहले एटा निवासी ऋषभ के साथ बड़ी ही धूमधाम के साथ हुई थी। लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही महिला को परेशान किया जाना लगा। पीड़िता की मानें, तो उसे जबरन शराब पिलाई जाती थी। विरोध करने पर पति बेइंतहा पीटता था। शराब की बोतल और गिलास तोड़कर कांच के टुकड़े मुंह में डालकर घायल कर देता था।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसकी ससुराल में महिला और पुरुष सभी लोग शराब का सेवन करते हैं। ऋषभ क्रिकेट का सट्टा लगाने का भी आदी है। वो शादी से पहले 45 लाख रुपये सट्टे में हार चुका था। ऋषभ पीड़िता पर अपने घर से पैसे लाने का दबाव बनाता था। ऋषभ पीड़िता का एक अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना चाहता था। इसी साजिश तहत वो अपनी बहन और बहनोई के साथ उसे हनीमून के बहाने दार्जिलिंग ले गया। वहां होटल के कमरे में पहले तो उसे जबरन शराब पिलाने का प्रयास किया गया, जब पीड़ितों के द्वारा इसका विरोध किया गया तो ऋषभ और उसकी बहन ने शराब का भरा हुआ कांच का गिलास उसके मुंह पर मार दिया।
यह सारा घटना क्रम वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। उसके बाद लड़की ने अलीगढ़ पहुंच कर सारा घटनाक्रम अपने मां और पापा को बताया। इसके बाद पिता की तरफ से थाना देहली गेट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।