एसडीएम ने फर्नीचर व्यापारी जाहिद अहमद से ढाई लाख रुपये से अधिक का सामान खरीदा था और सामान का पेमेंट मांगने पर एसडीएम ने व्यापारी के घर पर बुल्डोजर की कार्रवाई कर दी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी द्वारा एसडीएम को निलंबित करके प्रदेश के लोगों मे एक मैसेज दे दिया है कि भाजपा सरकार सबका साथ और सबका विकास के मूल्यों पर काम कर रही है।
मुरादाबाद की बिलारी में तैनात एसडीएम घनश्याम वर्मा पर योगी सरकार का चाबुक इसलिए चल गया है क्योंकि एसडीएम ने एक मुस्लिम व्यापारी के घर पर पोस्ट का दुरुपयोग करते बुल्डोजर कार्यवाही कर दी थी। दरअसल, एसडीएम ने फर्नीचर व्यापारी जाहिद अहमद से ढाई लाख रुपये से अधिक का सामान खरीदा था और सामान का पेमेंट मांगने पर एसडीएम ने व्यापारी के घर पर बुल्डोजर की कार्यवाही कर दी थी। इस बाबत व्यापारी ने प्रदेश की योगी सरकार धन्यवाद देते हुए कहा है कि कुछ लोग भाजपा सरकार को मुस्लिमों के खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई के लिए बदनाम कर रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री योगी द्वारा एसडीएम को निलंबित करके प्रदेश के लोगों मे एक मैसेज दे दिया है कि भाजपा सरकार सबका साथ और सबका विकास के मूल्यों पर काम कर रही है।