SDM ने मुस्लिम व्यापारी के घर पर चलाया था बुलडोजर, सस्पेंड होने के बाद पीड़ित ने CM योगी को लेकर कही बड़ी बात

एसडीएम ने फर्नीचर व्यापारी जाहिद अहमद से ढाई लाख रुपये से अधिक का सामान खरीदा था और सामान का पेमेंट मांगने पर एसडीएम ने व्यापारी के घर पर बुल्डोजर की कार्रवाई कर दी थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी द्वारा एसडीएम को निलंबित करके प्रदेश के लोगों मे एक मैसेज दे दिया है कि भाजपा सरकार सबका साथ और सबका विकास के मूल्यों पर काम कर रही है।

मुरादाबाद की बिलारी में तैनात एसडीएम घनश्याम वर्मा पर योगी सरकार का चाबुक इसलिए चल गया है क्योंकि एसडीएम ने एक मुस्लिम व्यापारी के घर पर पोस्ट का दुरुपयोग करते बुल्डोजर कार्यवाही कर दी थी। दरअसल, एसडीएम ने फर्नीचर व्यापारी जाहिद अहमद से ढाई लाख रुपये से अधिक का सामान खरीदा था और सामान का पेमेंट मांगने पर एसडीएम ने व्यापारी के घर पर बुल्डोजर की कार्यवाही कर दी थी। इस बाबत व्यापारी ने प्रदेश की योगी सरकार धन्यवाद देते हुए कहा है कि कुछ लोग भाजपा सरकार को मुस्लिमों के खिलाफ बुल्डोजर की कार्रवाई के लिए बदनाम कर रहे थे लेकिन मुख्यमंत्री योगी द्वारा एसडीएम को निलंबित करके प्रदेश के लोगों मे एक मैसेज दे दिया है कि भाजपा सरकार सबका साथ और सबका विकास के मूल्यों पर काम कर रही है।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video
Read more