मार्केट में आ रही 300 रंगीन चित्रों वाली श्री रामचरितमानस, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया पुस्तक का विमोचन

राष्ट्रपति ने शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में दो पुस्तकों का विमोचन किया। इसमें 300 रंगीन चित्रों के साथ आर्ट पेपर पर प्रकाशित ‘श्रीरामचरितमानस’ और गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयंदका की लिखी ‘गीता तत्वविवेचनी’ के संस्करण शामिल है।

गोरखपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में पूजा की। इसके बाद मंदिर परिसर में भी घूमे। इसके बाद रामगढ़ ताल में लाइट एंड साउंड शो भी गए। बता दें कि इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ ने पत्नी सविता कोविंद के साथ लीलाचित्र मंदिर के दर्शन किए। फिर गीता प्रेस पहुंचे।

मंच पर पहुंचकर कर राष्ट्रपति ने कहा,' गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष में हिस्सा लेने के बाद मुझे महसूस हो रहा है कि पिछले जन्म में मैंने कुछ अच्छे कर्म किए थे जो इस कार्यक्रम का मैं हिस्सा बना हूं। गीता प्रेस के कर्मचारियों की मेहनत की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है' उन्होंने कहा कि गीता लीलाचित्र देख मुझे लगा कि यह कल्पना किसी चित्रकार की नहीं हो सकती, यह कल्पना किसी दैवीय शक्ति की ही हो सकती है।

पुस्तक का किया विमोचन
राष्ट्रपति ने शताब्दी वर्ष समारोह के शुभारंभ कार्यक्रम में दो पुस्तकों का विमोचन किया। इसमें 300 रंगीन चित्रों के साथ आर्ट पेपर पर प्रकाशित ‘श्रीरामचरितमानस’ और गीता प्रेस के संस्थापक जयदयाल गोयंदका की लिखी ‘गीता तत्वविवेचनी’ के संस्करण शामिल है।

अद्भुत चित्र इंसान नहीं बना सकता
राष्ट्रपति ने कहा कि ऐसा अद्भुत चित्र इंसान नहीं बना सकता। अगर इंसान इसे बनाया है तो इंसान के रुप में भगवान की कृपा उस पर जरूर होगी। जिस तरह रामायण काल में कोई भी सफल काम बिना हनुमान जी की कृपा से नहीं होता था, ठीक उसी तरह मेरा मानना है कि गीता प्रेस को आज इस मुकाम पर ले जाने में हनुमान जी की ही कृपा है।

01:36वह पैसा Yashwant Varma ने उधार लिया होगा, Akhilesh Yadav ने पैसों के बगल पड़े कपड़े को किया टारगेट06:31Meerut Murder Case: Muskan-Saurabh के पड़ोसियों ने सौरभ हत्याकांड पर क्या कुछ बताया?05:12Meerut Murder Case : मुस्कान और साहिल ने जेल में रखी हैरान करने वाली डिमांड । Saurabh Rajput01:24'साहब! पत्नी-3 बच्चों को गोली मार दी है', फोन पर शख्स की बातें सुन पुलिसवाले SHOCKED । Saharanpur05:08'हम सत्ता के लिए नहीं आए हैं...', CM Yogi Adityanath ने अयोध्या में दिया दमदार भाषण02:29Meerut Murder Case : Saurabh Rajput हत्याकांड के पीछे 'काला जादू' ? SSP Vipin Tada ने बताया सच04:30किसानों के सवाल पर अखिलेश यादव ने दी शॉकिंग न्यूज, फिर कहा...02:33Meerut Murder Case: Saurabh की हत्या के बाद पत्नी Muskaan-प्रेमी को लोगों ने पीटा, वकील ने क्या कहा06:23Meerut Murder Case: Saurabh Rajput की मां और बहन ने खोले Muskaan के कई चौंकाने वाले राज02:21सांसद Rakesh Rathore को रेप केस में मिली जमानत, जेल से छूटते ही क्या कह दिया ? । Sitapur । Congress
Read more