मुरादाबाद जनपद में शादी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने जब मुरादाबाद में मीडिया से बात की तो आजम खान की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से नाराजगी को लेकर पहली बार अखिलेश परिवार के किसी ने साफ तौर पर कैमरे पर बात की है। जिसमें कहा गया है कि आजम खान की समाजवादी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है।
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में शादी कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने जब मुरादाबाद में मीडिया से बात की तो आजम खान की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से नाराजगी को लेकर पहली बार अखिलेश परिवार के किसी ने साफ तौर पर कैमरे पर बात की है। जिसमें कहा गया है कि आजम खान की समाजवादी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है। आजम खान समाजवादी पार्टी के पहले भी थी और आगे भी जो लोग इस तरीके की अफवाह उड़ा रहे हैं। वह पूरी तरीके से गलत है। आजम खान का समाजवादी पार्टी के परिवार से ताल्लुक अच्छा है। समाजवादी पार्टी में आजम खान के लिए हमेशा जगह है। कहीं पर भी आजम खान ने समाजवादी पार्टी की नाराजगी की बात को नहीं कहा है।