पार्टी कार्यालय पहुंचे सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश को बधाई देते हुए बोले- 'तुम अच्छा लड़े'

इन सब के बीच बीते रविवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे। पार्टी को जिताने के लिए चुनावी सभाओं में जी तोड़ मेहनत करने वाले दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता यानी मुलायम सिंह यादव के पैर छुए ।
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली। वहीं, समाजवादी पार्टी को सीटों की बढ़ोतरी के साथ उस हार का मुंह देखना पड़ा, जिसकी शायद समाजवादी पार्टी के खेमे में किसी को उम्मीद भी नहीं थी। चुनावी माहौल के बीच सपा अध्यक्ष की ताबड़तोड़ रैलियां, उन रैलियों में उमड़ रहा जनसैलाब कहीं न कहीं..2022 में सरकार बनाने की तस्वीर साफ कर रहा था। लेकिन 10 मार्च के नतीजों ने समाजवादी पार्टी की मेहनत पर पूरी तरह पानी फेर दिया। माना जा रहा था कि पार्टी अध्यक्ष यादव से चुनावी सभाओं और बनाई गई आगे की रणनीतियों में कहीं न कहीं बड़ी चूक हुई है। 

इन सब के बीच बीते रविवार को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव चुनावी परिणाम घोषित होने के बाद पहली बार पार्टी कार्यालय पहुंचे। पार्टी को जिताने के लिए चुनावी सभाओं में जी तोड़ मेहनत करने वाले दिग्गज नेताओं से मुलाकात की। इसी दौरान जब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने पिता यानी मुलायम सिंह यादव के पैर छुए तो उनके कहे गए शब्द अखिलेश यादव समेत अन्य सभी पदाधिकारियों के लिए प्रेरणा दायक बन गए। पैर छुते ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश से कहा कि - अखिलेश बहुत अच्छा लड़े तुम, बहुत बहुत बधाई। 

इसके साथ ही मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश से आने वाले समय में नई ऊर्जा और उत्साह के साथ लड़ने के लिए कहा। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी पार्टी की हार पर मंथन करने में जुट गए हैं।
 

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more