अजान-हनुमान चालीसा विवाद में उतरे काशी के सपा कार्यकर्ता, लाउडस्पीकर से उठाया मंहगाई और बेरोजगारी का मुद्दा

लक्सा थाना क्षेत्र निवासी सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा ने अपनी छत पर लाउडस्पीकर लगवाए हैं। उनका कहना है कि वह रोजाना सुबह-शाम 'महंगाई डायन खाए जात है...' जैसे गानों को क्षेत्र की जनता को सुनाकर महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी की नाकामी को लोगों के सामने लाएंगे।

वाराणसी: जहां एक तरफ लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा बजाने का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर इसी बीच समाजवादी पार्टी के एक नेता ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर एक नया मोर्चा खोल दिया है। अब सपा नेता इन मुद्दों को लेकर लाउडस्पीकर पर सुबह-शाम गाना बजाकर लोगों के जागरूक करेंगे। 

दरअसल, लक्सा थाना क्षेत्र निवासी सपा नेता रविकांत विश्वकर्मा ने अपनी छत पर लाउडस्पीकर लगवाए हैं। उनका कहना है कि वह रोजाना सुबह-शाम 'महंगाई डायन खाए जात है...' जैसे गानों को क्षेत्र की जनता को सुनाकर महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा-स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकारी की नाकामी को लोगों के सामने लाएंगे।

रविकांत विश्वकर्मा का कहना है कि अजान और हनुमान चालीसा का मसला तो जानबूझकर उछाला जा रहा, जिससे बुनियादी समस्याओं की ओर जनता का ध्यान ही न जाए। उनका कहना है कि देश में मुख्य मुद्दा महंगाई, बेरोजगारी, अच्छी शिक्षा, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और सुरक्षा है। उनका कहना है कि जब तक उनके जैसे समाजवादी लोग जिंदा हैं, जनता से जुड़े मुद्दे ही उठाते रहेंगे।

सपा नेता ने आगे कहा कि 'हम समाज की ज्वलंत समस्याओं को उठाते रहेंगे। उन्हें इसके लिए भी सचेत करते रहेंगे कि आप अपने रोजमर्रा के जीवन से जुड़े वास्तविक मुद्दों से मत भटकें'। रविकांत ने कहा कि वह अजान या आरती के समय लाउडस्पीकर नहीं बजाएंगे। वह सभी धर्मों के साथ ही सभी की धार्मिक आस्था का भी सम्मान करते हैं'।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें
Read more