इशारे पर काम करती है मिनी ATM लगी ये बाइक, एक आवाज पर देखें कैसे निकालती है पैसे-VIDEO

आपने कभी आवाज पर मोटरसाइकिल स्टार्ट होने, इशारे पर गाना सुनाने और खुद ही स्टैंड पर चढ़ जाने वाली बाइक देखी है। यही नहीं, इस बाइक में छोटी एटीएम मशीन भी है। जी हां, यूपी के बरेली के रहने वाले 80 साल के मोहम्मद सईद सुरमा बेचने का काम करते हैं।

बरेली (Uttar Pradesh). आपने कभी आवाज पर मोटरसाइकिल स्टार्ट होने, इशारे पर गाना सुनाने और खुद ही स्टैंड पर चढ़ जाने वाली बाइक देखी है। यही नहीं, इस बाइक में छोटी एटीएम मशीन भी है। जी हां, यूपी के बरेली के रहने वाले 80 साल के मोहम्मद सईद सुरमा बेचने का काम करते हैं। अपने इस काम को बढ़वा देने के लिए उन्होंने अनोखी बाइक बनाई है। ताकि बाइक के बहाने लोग उनके पास आएं और सामान खरीदें। सईद ने 1987 मॉडल की सूरज मोटरसाइकिल को हाईटेक बाइक बना दिया है। वे बताते हैं, बाइक में एक छोटी एटीएएम मशीन लगी है, जिसे उन्होंने खुद बनाया है। यह मशीन से इनकी आवाज पर सिक्कों में पैसे निकलते हैं। यही नहीं, बिना हैंडल पकड़े भी ये इसे चला सकते हैं। इनकी आवाज पर बाइक की स्पीड धीमी तेज और स्टार्ट भी होती है। सईद पढ़े लिखे नहीं हैं। वे कहते हैं कि बिना किसी मदद के उन्होंने ये बाइक अपने दिमाग से बनाई है।

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें