आपने कभी आवाज पर मोटरसाइकिल स्टार्ट होने, इशारे पर गाना सुनाने और खुद ही स्टैंड पर चढ़ जाने वाली बाइक देखी है। यही नहीं, इस बाइक में छोटी एटीएम मशीन भी है। जी हां, यूपी के बरेली के रहने वाले 80 साल के मोहम्मद सईद सुरमा बेचने का काम करते हैं।
बरेली (Uttar Pradesh). आपने कभी आवाज पर मोटरसाइकिल स्टार्ट होने, इशारे पर गाना सुनाने और खुद ही स्टैंड पर चढ़ जाने वाली बाइक देखी है। यही नहीं, इस बाइक में छोटी एटीएम मशीन भी है। जी हां, यूपी के बरेली के रहने वाले 80 साल के मोहम्मद सईद सुरमा बेचने का काम करते हैं। अपने इस काम को बढ़वा देने के लिए उन्होंने अनोखी बाइक बनाई है। ताकि बाइक के बहाने लोग उनके पास आएं और सामान खरीदें। सईद ने 1987 मॉडल की सूरज मोटरसाइकिल को हाईटेक बाइक बना दिया है। वे बताते हैं, बाइक में एक छोटी एटीएएम मशीन लगी है, जिसे उन्होंने खुद बनाया है। यह मशीन से इनकी आवाज पर सिक्कों में पैसे निकलते हैं। यही नहीं, बिना हैंडल पकड़े भी ये इसे चला सकते हैं। इनकी आवाज पर बाइक की स्पीड धीमी तेज और स्टार्ट भी होती है। सईद पढ़े लिखे नहीं हैं। वे कहते हैं कि बिना किसी मदद के उन्होंने ये बाइक अपने दिमाग से बनाई है।