यूपी के जिले उन्नाव में शिवसेना के प्रदेश महासचिव अमोल गंजन कीर्तिकर आए। शहर के रेलवे स्टेशन पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान को लेकर कहा कि हमारा धर्म हिन्दू है और हम लोग सभी धर्मों का आदर करने वाले लोग है।
उन्नाव: उत्तर प्रदेश के दौरे पर शिवसेना के प्रदेश महासिचव आए है। राज्य के उन्नाव जिले में रेलवे स्टेशन पर पार्टी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मालार्पण कर शिवसेना के प्रदेश महासचिव अमोल गंजन कीर्तिकर का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान पर कहा कि हमारा धर्म हिन्दू है और हम लोग सभी धर्मों का आदर करने वाले लोग है। इसके बाद बाला साहेब का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने हमे सिखाया है कि जो भी हिंदुस्तान से प्रेम करने वाला नागरिक है। वह किसी भी धर्म किसी भी जाति किसी भी भाषा का हो उसको लेकर हमे आगे जाना चाहिए। युवाओं को रोजगार और रोटी चाहिए तो यह सब बातें मायने नहीं रखती है।
वोटिंग के कारण नहीं आ पाए उद्धव ठाकरे
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के दौरे पर शिवसेना प्रदेश महासचिव आए है। सोमवार को उन्नाव रेलवे स्टेशन पर आए शिवसेना के महाराष्ट्र प्रदेश महासचिव अमोल गंजन कीर्तिकर ने कहा कि राजनीति व्यक्तिगत है, आदित्य साहब हमारे नेता उद्धव साहब ठाकरे से रामलला का दर्शन लेना चाहते थे। उन्होंने कहा कि वह 10 को आना चाहते थे लेकिन मुंबई में राज्यसभा का जो इलेक्शन था। उसमें वोटिंग थी, इसलिए वह आ नहीं पाए आने वाले 15 तारीख को आएंगे। उनकी तैयारी करने के लिए हम लोग यहां यूपी में आए हैं। उन्नाव बहुत सालों बाद आए हैं। आदित्य साहब का बर्थडे है तो मुंबई महाराष्ट्र में बहुत सा काम करते हैं। जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। लखनऊ में भी मदद करने हम लोग जाएंगे।
महासचिव के स्वागत के लिए ये लोग रहे मौजूद
उन्होंने आगे कहा कि ऐसा नहीं है, बाला साहब जब थे तभी से शिवसेना के साथ काम करने वाले लोग थे। 90 के दशक में शिवसेना का एक एमएलए था। अभी मैं राजनीति में हूं ही हमारी पार्टी का प्रमुख संगठन है, युवा सेना का मैं जनरल सेक्रेटरी हूं। जिस तरह से काम कर रहे हैं उसमें से राजनीति में भी आगे आ जाएंगे। वर्तमान समय में महंगाई होने के कारण लोग अपना जीवन यापन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं युवा भी नौकरी के लिए भटक रहे हैं। युवाओं को रोजगार चाहिए, रोटी चाहिए तो यह सब बातें मायने नहीं रखती है। हम लोगों को युवाओं के भविष्य के बारे में सोचना चाहिये। जिससे हमारा देश और तरक्की कर सके। इस दौरान उन्नाव रेलवे स्टेशन पर शिव सैनिकों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। जिसके बाद उन्हें अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया। स्वागत करने वालों में नवाबगंज चेयरमैन दिलीप लश्करी, युवा भाजपा नेता सुशील यादव, युवा भाजपा नेता क्रांति सिंह के अलावा जिले के शिव सैनिक मौजूद रहे।