यूपी के हरदोई में बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में हिंदू परिवार के साथ न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि पथराव और फायरिंग भी की गई। पीड़ित हिंदू महिला ने आरोप लगाया कि उसके घर मे घुस कर इस घटना को अंजाम दिया गया।
उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो बाइक के आपस में टकराने के बाद दो समुदायों के बीच टकराव इस कदर बढ़ गया कि देखते ही देखते पत्थरबाजी होने लगी और सरेआम तमंचे लहराए जाने लगे। हालात ऐसे हो गए कि कई थानों की पुलिस फोर्स की तैनाती करनी पड़ी। आरोप है कि बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में हिंदू परिवार के साथ न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि पथराव किया गया और फायरिंग भी की। पीड़ित हिंदू महिला ने आरोप लगाया कि उसके घर मे घुस कर मुस्लिम धर्म के दो युवकों ने तमंचे के बल पर उसके व उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ व अभद्रता की और विरोध करने पर फायरिंग भी की। हालांकि गनीमत रही की कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ।
महिला का आरोप है कि शिकायत लेकर थाने पर पहुंचने से नाराज मुस्लिम महिलाओं ने उसके घर पर पथराव किया। हालांकि, आसपास के लोगों को एकजुट होते देख मुस्लिम समुदाय के युवक मोहल्ले में तमंचा लहराते हुए निकल गए। फिलहाल, किसी बड़ी अनहोनी की आशंका को देखते हुए मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। वहीं, मौके पर क्षेत्रीय विधायक व पुलिस अधीक्षक, एसडीएम ने दोनों पक्षों को समझा कर मामला शांत कराया। इस बीच पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।