एंटी रोमियो दस्ते की प्रभारी अलका सिंह ने बताया कि कई दिनों से असामाजिक कृत्य करने की घटनाएं पार्क में मिल रहीं थीं। आज छापामार कार्रवाई की गई है। युवक युक्तियां ऐसी मिली जो अपना कॉलेज और स्कूल छोड़कर यहां घूमने अपने पुरुष मित्र के साथ आई हुईं थीं। सभी को बुलाकर समझाया गया और उनसे कॉलेज छोड़कर पार्क में बिना वजह ना घूमने की बात कही।
मथुरा: कॉलेज छोड़कर पार्क में घूम रहे कपलों की शामत आ गई। एंटी रोमियो टीम को पार्क में घुसते देख युवक-युवती भाग खड़े हुए। वहीं कुछ कपल एंटी रोमियो टीम के हत्थे चढ़ गए और एंटी रोमियो टीम ने उन्हें सख्त हिदायत देते हुए पार्क में बिना वजह न घूमने की बात कही।
इन दिनों थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत बने जवाहर बाग पार्क अय्याशी का अड्डा बना हुआ है। यहां हर दिन स्कूल कॉलेज बंक मारकर युवक युवतियां घूमने आती हैं और पार्क के माहौल को लगातार खराब करने में जुटे हुए हैं। पार्क के अंदर स्कूल कॉलेज के युवक-युवतियों द्वारा असामाजिक कृत्य किए जाने की लगातार सूचनाएं पुलिस और एंटी रोमियो दस्ते को मिल रहीं थीं। सोमवार को एंटी रोमियो की टीम जवाहर बाग पार्क पहुंची और यहां बिना वजह घूम रहे युवक युवतियों से को धर पकड़ा। एंटी रोमियो दस्ते की प्रभारी अलका सिंह ने बताया कि कई दिनों से असामाजिक कृत्य करने की घटनाएं पार्क में मिल रहीं थीं। आज छापामार कार्रवाई की गई है। युवक युक्तियां ऐसी मिली जो अपना कॉलेज और स्कूल छोड़कर यहां घूमने अपने पुरुष मित्र के साथ आई हुईं थीं। सभी को बुलाकर समझाया गया और उनसे कॉलेज छोड़कर पार्क में बिना वजह ना घूमने की बात कही। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ युवक युवतियां ऐसी थी जो दस्ते को देख कर भाग खड़ी हुईं। पार्क में लगातार हो रही असामाजिक कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जो भी इस तरह का कृत्य करेगा उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।