लड़कियों से छेड़छाड़ करने के लिए खड़े थे मनचले, देखिए क्या हुआ जब मौके पर पहुंची एंटी रोमियो टीम

एंटी रोमियो दस्ते की प्रभारी अलका सिंह ने बताया कि कई दिनों से असामाजिक कृत्य करने की घटनाएं पार्क में मिल रहीं थीं। आज छापामार कार्रवाई की गई है। युवक युक्तियां ऐसी मिली जो अपना कॉलेज और स्कूल छोड़कर यहां घूमने अपने पुरुष मित्र के साथ आई हुईं थीं। सभी को बुलाकर समझाया गया और उनसे कॉलेज छोड़कर पार्क में बिना वजह ना घूमने की बात कही।

मथुरा: कॉलेज छोड़कर पार्क में घूम रहे कपलों की शामत आ गई। एंटी रोमियो टीम को पार्क में घुसते देख युवक-युवती भाग खड़े हुए। वहीं कुछ कपल एंटी रोमियो टीम के हत्थे चढ़ गए और एंटी रोमियो टीम ने उन्हें सख्त हिदायत देते हुए पार्क में बिना वजह न घूमने की बात कही। 

इन दिनों थाना सदर बाजार क्षेत्र के अंतर्गत बने जवाहर बाग पार्क अय्याशी का अड्डा बना हुआ है। यहां हर दिन स्कूल कॉलेज बंक मारकर युवक युवतियां घूमने आती हैं और पार्क के माहौल को लगातार खराब करने में जुटे हुए हैं। पार्क के अंदर स्कूल कॉलेज के युवक-युवतियों द्वारा असामाजिक कृत्य किए जाने की लगातार सूचनाएं पुलिस और एंटी रोमियो दस्ते को मिल रहीं थीं। सोमवार को एंटी रोमियो की टीम जवाहर बाग पार्क पहुंची और यहां बिना वजह घूम रहे युवक युवतियों से को धर पकड़ा। एंटी रोमियो दस्ते की प्रभारी अलका सिंह ने बताया कि कई दिनों से असामाजिक कृत्य करने की घटनाएं पार्क में मिल रहीं थीं। आज छापामार कार्रवाई की गई है। युवक युक्तियां ऐसी मिली जो अपना कॉलेज और स्कूल छोड़कर यहां घूमने अपने पुरुष मित्र के साथ आई हुईं थीं। सभी को बुलाकर समझाया गया और उनसे कॉलेज छोड़कर पार्क में बिना वजह ना घूमने की बात कही। वहीं उन्होंने बताया कि कुछ युवक युवतियां ऐसी थी जो दस्ते को देख कर भाग खड़ी हुईं। पार्क में लगातार हो रही असामाजिक कृत्य बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जो भी इस तरह का कृत्य करेगा उसके ऊपर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
 

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video