वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव 19 अप्रैल को घोषित होने के बाद से सरगर्मी तेज हो गई है। मानविकी संकाय में बनाए जा रहे 18 बूथों पर लगभग 10 हजार मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। शाम तक परिणाम भी जारी हो जाएंगे। छात्रसंघ के चार व संकाय प्रतिनिधि के पदों पर 24 प्रत्याशी मैदान में हैं।
वाराणसी स्थित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ चुनाव 19 अप्रैल को घोषित होने के बाद से सरगर्मी तेज हो गई है। मानविकी संकाय में बनाए जा रहे 18 बूथों पर लगभग 10 हजार मतदाता अपना प्रतिनिधि चुनेंगे। शाम तक परिणाम भी जारी हो जाएंगे। छात्रसंघ के चार व संकाय प्रतिनिधि के पदों पर 24 प्रत्याशी मैदान में हैं।
चुनाव अधिकारी प्रो. आरपी सिंह ने बताया कि ओएमआर पर आधारित मतपत्र में छात्रों को गोला भरना होगा। नोटा का भी विकल्प मिलेगा। मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा तथा निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। चार प्रमुख पदों पर 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
इसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पुस्तकालय मंत्री पदों पर चार-चार तथा महामंत्री पर दो प्रत्याशी शामिल हैं। इसके अलावा पांच संकाय प्रतिनिधि के लिए दस प्रत्याशी भी मैदान में हैं। समाज कार्य प्रतिनिधि पर शिवम पांडेय व विधि संकाय प्रतिनिधि लोरिक यादव का निर्विरोध निर्वाचन तय है।
हालांकि 19 अप्रैल को इसकी घोषणा होगी। ऐसे में चार संकाय प्रतिनिधि के आठ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला भी 19 अप्रैल को ही होगा। परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। अवकाश के बावजूद पुलिस फोर्स तैनात की गई है। छात्रनेता अब सोशल मीडिया व घर-घर जाकर छात्र-छात्राओं से वोट मांग रहे हैं।