संकटमोचन संगीत समारोह में लगी चित्र प्रदर्शनी में डिजिटल स्वरूप में सजी हनुमान जी की तस्वीर सभी का मन मोह रही है। चित्र प्रदर्शनी में लगी पहली पंक्ति में तीसरी तस्वीर को देखकर लोग बरबस ही ठिठक जा रहे हैं। तस्वीर में हनुमान जी को मोबाइल से कान में हेडफोन लगाए हुए जय श्रीराम का संगीत सुनते हुए दिखाया गया है।
वाराणसी: संकटमोचन संगीत समारोह में लगी चित्र प्रदर्शनी में डिजिटल स्वरूप में सजी हनुमान जी की तस्वीर सभी का मन मोह रही है। चित्र प्रदर्शनी में लगी पहली पंक्ति में तीसरी तस्वीर को देखकर लोग बरबस ही ठिठक जा रहे हैं। तस्वीर में हनुमान जी को मोबाइल से कान में हेडफोन लगाए हुए जय श्रीराम का संगीत सुनते हुए दिखाया गया है। इस चित्र को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पेंटिंग विभाग के द्वितीय वर्ष के छात्र सुमित श्रीवास्तव ने बनाया है।
सुमित ने बताया कि वो पिछले पांच सालों से संगीत समारोह में आ रहे हैं। उनकी पेंटिंग हनुमान जी की भक्ति पर आधारित है। विगत दो वर्षों से संगीत समारोह ऑनलाइन चल रहा था। इसलिए मैंने हनुमान जी के हाथों में मोबाइल लेकर संगीत सुनते हुए तस्वीर बनाई है। कोरोना काल में जिस तरह हमने ऑनलाइन संगीत का लुफ्त उठाया उसी तरह हनुमान जी ने भी संगीत का लुफ्त उठाया है। चित्र प्रदर्शनी लगाने का मतलब ये नही की हम अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे है बल्कि ये है कि हम अपनी कला हनुमान जी को समर्पित करते हैं।