स्कूल में छात्रा से सिर का मसाज कराते टीचर का वीडियो सामने आया है। मामला आगरा के अछनेरा ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। वीडियो में दिख रहा है कि मास्टर साहब आराम से कुर्सी पर बैठे हैं और एक छात्रा उनके सिर पर मसाज कर रही है।
आगरा (Uttar Pradesh). स्कूल में छात्रा से सिर का मसाज कराते टीचर का वीडियो सामने आया है। मामला आगरा के अछनेरा ब्लॉक के उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। वीडियो में दिख रहा है कि मास्टर साहब आराम से कुर्सी पर बैठे हैं और एक छात्रा उनके सिर पर मसाज कर रही है। इससे पहले भी स्कूल में बच्चों से मजदूरी कराना और झाड़ू लगवाने का वीडियो वायरल हो चुका है। मामले में एसडीएम किरावली अरुण कुमार यादव ने कहा, प्रारंभिक तौर पर यह वीडियो पुराना लग रहा है। वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।