उन्नाव में बीते दिनों अस्पताल की छत से लटकी मिली नर्स के शव का दोबारा पोस्टमार्टम करवाया गया। मामले में मृतका के परिजनों ने कई आरोप लगाए थे। इसी के साथ डीएम से भी गुहार लगाई गई थी।
उन्नाव में बीते दिनों प्राइवेट नर्सिंग होम की एक नर्स का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छत की सरिया से लटका मिला था। मामले में रेप के बाद हत्या की आशंका जताई गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के संतोषजनक हीं आने पर इसको लेकर जिलाधिकारी को प्रार्थनापत्र दिया गया था। जिसके बाद ही दोबारा पोस्टमार्टम को लेकर मंजूरी मिली थई। परिजनों ने इस मामले में अस्पताल संचालक समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में पुलिस लगातार तफ्तीश में जुटी हुई है।
परिजनों की ओर से की गई मांग के बाद कब्र से शव को दोबारा निकालकर पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस की मौजूदगी में ही शव को कब्र से निकलवाया गया और उसके बाद डॉक्टरों का पैनल उसका पोस्टमार्टम करेगा। मामले में पुलिस की ओर से पहले ही प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। ज्ञात हो कि नर्सिंग होम की छत पर तकरीबन 22 दिन पहले सरिया से संदिग्ध परिस्थितियों में नर्स का शव लटकता मिला था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर परिजनों ने अविश्वास जताया था। इसी के साथ जिलाधिकारी को दोबारा पत्र भेज पोस्टमार्टम की मांग की थी।