एक्टर टाइगर श्रॉफ बुधवार को बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ यूपी के बरेली में एकता नगर स्थित एमएमए मैट्रिक्स जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनको देखने के लिए भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
बरेली (Uttar Pradesh). एक्टर टाइगर श्रॉफ बुधवार को बहन कृष्णा श्रॉफ के साथ यूपी के बरेली में एकता नगर स्थित एमएमए मैट्रिक्स जिम का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उनको देखने के लिए भीड़ इतनी बेकाबू हो गई कि पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस और पब्लिक में जमकर धक्का मुक्की भी हुई। इस दौरान एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पिता जगदीश पाटनी भीड़ को कंट्रोल करते दिखे। वह कोशिश कर रहे थे कोई शख्स टाइगर तक न पहुंचने पाए। बता दें, दिशा पाटनी बरेली जिले की रहने वाली हैं। उनके पिता पुलिस अफसर हैं। टाइगर श्रॉफ के जिले में आने पर उनकी ड्यूटी लगाई गई थी।