उत्तरप्रदेश में छेड़खानी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है । ताज़ा मामला जनपद बागपत से सामने आया है जहां एक युवती के साथ दो मुस्लिम युवकों ने छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है। वही युवती के शोर मचाये जाने पर परिजन व ग्रामीण इकठ्ठा हो गए जिन्होंने एक आरोपी युवक को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई की ।
बागपत: उत्तरप्रदेश में छेड़खानी की घटनाएं रुकने का नाम नही ले रही है । ताज़ा मामला जनपद बागपत से सामने आया है जहां एक युवती के साथ दो मुस्लिम युवकों ने छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी है। वही युवती के शोर मचाये जाने पर परिजन व ग्रामीण इकठ्ठा हो गए जिन्होंने एक आरोपी युवक को धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई की । इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है । वही पीड़िता के परिजनों ने आरोपित युवक को थाना पुलिस को सौप दिया है और पुलिस परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
बता दे कि पूरा मामला बागपत जनपद के दोघट थाना इलाके का है जहां नंगला कनवाड़ा गॉव की रहने वाले रामकला पुत्र मेम्बर सिंह ने पुलिस से शिकायत की है कि उसकी बेटी के साथ शामली जनपद के लिलौन खेड़ी गॉव के रहने वाले दो मुस्लिम युवकों ने छेड़खानी की वारदात को अंजाम दिया है । आरोप है कि जब उनकी 19 वर्षीय बेटी शाम के समय करीब 6 बजे, घर के बाहर खड़ी थी तो दो युवक वहां आये और उनकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगे । उनकी बेटी ने जब इस बात का विरोध किया तो दोनों युवकों ने ओर छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया । लड़की ने विरोध किया और शोर मचा दिया । शोर शराबा सुनकर परिजन व आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए । जिन्होंने एक युवक को मौके पर ही धर दबोचा जबकि उसका एक साथी भागने में कामयाब रहा । बताया गया है कि आरोपित युवक जुनैद पुत्र अनवर व शालिम पुत्र मेहरबान निवासी लिलौन खेड़ी जनपद शामली है । जिनमे से जुनैद को लोगो ने पकड़ लिया जबकि उसका साथी शालिम भागने में कामयाब रहा । आरोप है कि जुनैद ने जान से मारने की धमकी दी तो वही आरोपित को पकड़कर परिजनों व ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर डाली । जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है । पीड़ित परिजनों ने बाद में आरोपित को पकड़कर थाना पुलिस को सौप दिया है और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है । पीड़ित परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना दोघट पुलिस ने आईपीसी की धारा 354, 506 में मुक़दमा दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है । पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, एक आरोपी को भी पकड़ा गया है, पूरे मामले की विवेचना की जा रही है । जांच के बाद ही अग्रिम वैधानिक कार्रवाई को पूरा किया जाएगा ।