काशी विश्वनाथ में दिखा भोलेनाथ का अनोखा कांवड़ियां भक्त, बाबा के दरबार में जल के साथ लेकर पहुंचा ये सामान

यूपी की विश्वनाथ नगरी में भोलेनाथ का एक अनोखा भक्त कांवड़ियां में जल लेने के साथ-साथ कई सामान लेकर पहुंचा है। बाबा के भक्त ने खाने-पीने के सामान पर जीएसटी लगाने का अनूठा विरोध कर रहा है। उसका कहना है कि बाबा जरूर सुनेंगे और केंद्र सरकार को सद्बुद्धि देंगे।

वाराणसी: सावन में अपनी मन्नतों को पूरा करने के लिए श्रद्धालु कांवड़ लेकर भगवान शिव के दर्शन-पूजन करने जाते हैं। मगर, सावन के दूसरे सोमवार को वाराणसी में एक कांवड़ियां ने खाने-पीने के सामान पर GST लगाने का अनूठा विरोध किया। वह अपने कांवड़ में रोटी-दूध और छाछ लेकर बाबा विश्वनाथ के दरबार पहुंचे। वाराणसी के हरीश मिश्रा ने कहा कि वह गंगा जल लेकर कांवड़ पर रोटी-दूध और छाछ लेकर बाबा विश्वनाथ के दरबार जा रहे हैं। लोग अपने लिए कुछ न कुछ मांगते हैं, हम बाबा विश्वनाथ से देश की जनता के लिए मांगने निकले हैं। देश की जनता बेतहाशा बढ़ती महंगाई से त्रस्त है। 

उन्होंने कहा कि सरकार रोटी-दूध और छाछ पर भी टैक्स वसूल रही है। इसलिए हम बाबा विश्वनाथ से अर्जी लगाने आए हैं कि वह केंद्र सरकार को सदबुद्धि दें। ताकि, गरीब भी आसानी से अपना पेट भर सकें। जनता महंगाई से इतनी त्रस्त है कि खाने-पीने की सामग्री पर GST लगना उचित नहीं है। बाबा विश्वनाथ कृपालु हैं और दया के सागर हैं। हमें पूरा भरोसा है कि वह हमारी प्रार्थना सुनेंगे। बाबा विश्वनाथ की प्रेरणा से केंद्र सरकार को सदबुद्धि आएगी और वह खाने-पीने की सामग्री से GST हटा लेगी।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more