गरीबों के हिस्से का राशन खा जाते है दबंग कोटेदार, तानाशाही रवैया से परेशान ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार

यूपी के जिले उन्नाव में गरीबों के हिस्से का राशन दबंग कोटेदार खा रहे है। गांव में कोटेदार के तानाशाही रवैये से परेशान होकर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाई है। गांव वालों का आरोप है कि राशन वितरण के दौरान कोटेदार नशे में धुत्त रहते हैं।

उन्नाव: उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव की बांगरमऊ तहसील क्षेत्र अंतर्गत मल्लहपुर चालाह गांव से कोटेदार की दबंगई का मामला सामने आया है। टैक्स देने वाले गरीबों को सरकारे सस्ता राशन देती हैं पर यह राशन भ्रष्ट कोटेदार खा जाते हैं। जब अपने हक के लिए ग्रामीण विरोध करते हैं तो दबंग कोटेदार जांच कर रहे अधिकारियों के सामने गरीबों को मारने पीटने पर आमादा हो जाता है। जांच में आए अधिकारी समझाने का प्रयास करते हैं पर कोटेदार पप्पू के लड़के द्वारा सभा में मलवा करा दिया जाता है। जब ग्राम प्रधान इस मामले को शांत कराने का प्रयास करते है तो उक्त दबंग लोग प्रधान पर हावी हो जाते हैं। और मसले से दूर रहने की हिदायत देते हैं।

गरीबों के हिस्से का राशन खाने वाले भ्रष्ट कोटेदार को देखिए एक बुजुर्ग को अपना हक मांगना महंगा पड़ गया इसके बाद दुकान पर बुजुर्ग को मारा पीटा जाता है। गरीब जनता तक पहुंचाने वाली सरकारी राशन की दुकान है। लेकिन राशन दुकान की यह तस्वीर जनता सिस्टम और सरकार की आंखों में धूल झोंकने के लिए है। हकीकत सामने लाती ये तस्वीर गांव के ही लगभग 600 कार्ड धारको ने दबंग कोटेदार के तानाशाही रवैया से परेशान होकर और उपजिलाधिकारी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद सप्लाई ऑफिसर की एक टीम गठित कर जांच व कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। मौके पर पहुंची टीम ने जनता की समस्याओं को सुन रहे थे कि दबंग कोटेदार अपने 50 लोगों को आगे कर मारपीट पर अमादा हो गया। लगातार अधिकारी समझाने का प्रयास करते रहे पर समझने का विरोध करते रहे कोटेदार।

गांव के कोटेदार का धोखेबाजी का पर्दाफाश हो गया। सरकारी राशन की दुकान में जो अनाज गरीबों को सस्ते दामों पर पहुंचाया जाता है वह वाला आज प्रति कार्ड धारको को 2 केजी 3 केजी घटतौली कर दिया जाता है। ग्रामीणों का आरोप है कि अंगूठा लगवा लेने के बाद भी राशन नहीं दिया जाता है राशन वितरण करते समय दबंग कोटेदार शराब के नशे में धुत रहता है। और इस कोटेदार की करतूत खुद जनता ने अपने कैमरे में कैद की है। गरीब आम आदमी के राशन में भ्रष्टाचार करने वाला दबंग कोटेदार का मामला जब एसडीएम के पास पहुंचा। तो तत्काल प्रभाव से एसडीएम के निर्देश पर जांच की प्रक्रिया शुरू की गई। सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड पूरे देश में लागू होने के बाद भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने का दावा तो कर रही है ।लेकिन क्या सिर्फ नई योजना लाने से भ्रष्टाचार खत्म हो सकता है। हमारा मानना है कि योजनाओं पर कड़ी निगरानी और वक्त वक्त पर समीक्षा करने वाला सिस्टम मजबूत होना चाहिए। तभी जनता का हक मारने वाले भ्रष्टाचार कैसे चोर दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो पाएंगे।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more