आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिसकर्मियों ने ली शपथ, पुलिस अधीक्षक ने कहा- युवाओं को करना है हिंसा से दूर

आतंकवाद विरोधी दिवस पर पुलिसकर्मियों ने शपथ ली और सभी थानों ओर सर्किल में भी शपथ दिलाई गई, बता दें कि आतंकवाद विरोधी दिवस 21 मई को हर साल मनाया जाता है।

 

 

उन्नाव:  आज आतंकवाद विरोधी दिवस पर जिला पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने हिंसा और आतंकवाद का डटकर विरोध करने की शपथ ली। पुलिस महानिदेशक के आदेशों की पालन करते हुए उन्नाव जिला पुलिस मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई। वही थानों पर सभी एसएचओ ने पुलिस बल को आतंकवाद के खिलाफ शपथ दिलाया इसके साथ ही पुलिस चौकी प्रभारियों ने शपथ दिलाई।
पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि देश में हर साल 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का उद्देश्य युवाओं को आतंकवाद और हिसा के रास्ते से दूर करना है। आम लोगों की पीड़ा को उजागर करना और यह दिखाना कि यह कैसे राष्ट्रीय हित के लिए हानिकारक है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद दुनिया का सबसे गहरा जख्म है। आतंकवाद मानवता का सबसे बडा दुश्मन माना जाता है, जो न तो धर्म देखता है न ही समुदाय, ये हर वर्ग को कभी न भरने वाला जख्म देता है। आज ही के दिन वर्ष 1991 में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। इसी कारण से 21 मई के दिन भारत वर्ष में आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने की आधिकारिक घोषणा की गई थी। इस दिन सभी सरकारी कार्यालयों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों और अन्य सार्वजनिक संस्थानों आदि में आतंकवाद विरोधी शपथ ली जाती है।
इसके साथ ही जनपद के 21 थानों में हसनगंज, कोतवाली, औरास, बांगरमऊ, एफ़ 84, आसीवन, सफीपुर समेत सभी थानों में एसओ, एसएचओ ने पुलिस बल को आतंकवाद विरोधी शपथ "हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परंपरा में दृढ़विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डट कर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूजबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।" दिलाई गई।

04:37Video: जौनपुर में कब्रिस्तान के बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी?03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video