उन्नाव जनपद में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां डबल डेकर बस पलट गई। हादसे में 1 की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल हुए।
उन्नाव: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा सामने आया। यहां अनियंत्रित होकर डबल डेकर बस पलट गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा घायल हो गए। हादसे में घायल 10 लोगों में से 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।
आपको बता दें कि यह घटना औरास थाना क्षेत्र से सामने आई। घटना के बाद लोगों में हड़कंप मचा। आनन-फानन में घटना को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य की शुरूआत की। घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से तीन लोगों को लखनऊ रेफर किया गया।