उन्नाव की पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया 73 वां गणतंत्र दिवस, जवानों की टोलियों ने दिखाया प्रदर्शन

73 वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ दुल्हन की तरह सजाए गए पुलिस लाइन मैदान में मुख्य अतिथि डीएम रवीन्द्र कुमार ने ध्वज फहरा कर किया। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को विशेष वाहन से परेड का निरीक्षण करवाया। 

उन्नाव: सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा की धुन के बीच बुधवार को 73 वां गणतंत्र दिवस जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पुलिस लाइन, कलेक्ट्रेट, सरकारी कार्यालय, रेलवे स्टेशन, क्लबों व स्कूलों में शान से तिरंगा फहराया गया। स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने प्रभातफेरी निकाली। कोर्ट परिसर में जिला जज व डीएम से कलेक्ट्रेट में झंडारोहण किया गया। 

73 वें गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ दुल्हन की तरह सजाए गए पुलिस लाइन मैदान में मुख्य अतिथि डीएम रवीन्द्र कुमार ने ध्वज फहरा कर किया। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को विशेष वाहन से परेड का निरीक्षण करवाया। पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि ने संबोधन में कहा की यह शुभ अवसर है कि आज हम पुलिस लाइन में आए हुए हैं इन पुलिस जवानों का जितनी तारीफ की जाए कम है कोरोना काल के दौरान इन पुलिसकर्मियों ने और अपने परिवार से ज्यादा दूसरों की मदद की है आज के दिन में 24 घंटे अभी की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं इसके साथ ही इस जनपद की तारीफ जितनी की जाए कम है हमारे देश से एक श्रमिक में पेंटिंग करके उन्नाव का नाम हासिल किया है प्रधानमंत्री ने देश की सराहना की है। उन्नाव का नाम इतने उच्च स्तर पर लिया जा रहा है यह गौरवान्वित का विषय है। दो महानगरों के बीच उन्नाव में भी कोरोना काल के दौरान बहुत कोरोना पेशेंट थे उस दौर में भी सभी मिलजुल कर इस संकट से बच सके हैं उन्होंने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में मतदान का बहुत बड़ा अधिकार है आगामी 23 फरवरी को और नाम मतदान किया तभी कपिल करता हूं कि इतनी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और लोकतंत्र को मजबूत करें। इसके साथ ही टीकाकरण में शत प्रतिशत हासिल कर लिया है। सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने भी संबोधन में गणतंत्र दिवस के साथ मतदान करने की अपील की है।इस दौरान डीएम रवीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी, व्यवस्थापक आरआई लाइन राज कुमार मिश्र सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी, सभी सर्किल के सीओ व समस्त थानाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more