मस्जिद और ताजमहल के सर्वे को यूपी सरकार के मंत्री ने बताया जायज, कहा- 'पहले क्या था, चल जाएगा पता'

 उन्नाव में यूपी सरकार के राज्य मंत्री संजीव कुमार ने यूपी के ताजा मामलों पर बयान दिया है मस्जिदों के सर्वे, राजठाकरे, और दक्षिण भारत के लोगों पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने सर्वे को जायज बताया है साथ ही कहा है की दक्षिण भारत के लोग महराष्ट्र के लोग यूपी वालों का अपमान करते हैँ राज ठाकरे जब यूपी आए तो यूपी वालों से माफी मांगे राज ठाकरे के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। 
 

 उन्नाव में यूपी सरकार के राज्य मंत्री संजीव कुमार ने यूपी के ताजा मामलों पर बयान दिया है मस्जिदों के सर्वे, राजठाकरे, और दक्षिण भारत के लोगों पर बड़ा बयान दिया है। मंत्री ने सर्वे को जायज बताया है साथ ही कहा है की दक्षिण भारत के लोग महराष्ट्र के लोग यूपी वालों का अपमान करते हैँ राज ठाकरे जब यूपी आए तो यूपी वालों से माफी मांगे राज ठाकरे के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई है। 

उन्नाव के आईपीएसआर कालेज में टैबिलेट वितरण करने पहुंचें थे राज्य मंत्री के पहुंचते ही आईपीएसआर कॉलेज के प्रबंध तंत्र ने जोरदार स्वागत किया और फिर कार्यक्रम में ले गए जहां पर मंत्री ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की जहां साल और प्रतीक चिन्ह देकर मंत्री को सम्मानित भी किया गया वही संबोधन में सरकार की नीतियों वाह पढ़ाई को लेकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया वही  समाज कल्याण विभाग के राज्य मंत्री ने पत्रकारों  के साथ विशेष बात चीत में कहा है की मस्जिदों के सर्वे से सचाई सामने आएगी। सर्वे जायज हैँ इसके पहले वहाँ क्या था वह सामने आएगा। सर्वे का विरोध नहीं करना चाहिए। राज्य मंत्री ने विपक्ष को भी आडे हाथो लिया कहा विपक्ष के पास ना क़ोई मुद्दा है और ना योजना इस लिए वो बौखलाये हैँ। भाजपा सांसद बृज भूसन सिंह द्वारा राज ठाकरे के विरोध पर ज़ब सवाल किया गया तो मंत्री ने कहा की वह यूपी आये दर्शन करे वापस जाए राजनीति ना करें। इसके आलावा राज्य मंत्री ने दक्षिण भारतियों और महाराष्ट्र के निवासियों पर बड़ा आरोप लगाया है कहा है की दक्षिण भारत के लोग, महारष्ट्र के लोग यूपी के लोगों का अपमान करते हैँ। मंत्री ने यह भी कहा की केवल मस्जिदों से ही लाउड स्पीकर नहीं उतारे जा रहे मदिरों से भी उतारे जा रहे हैँ। समाज कल्याण विभाग के बारे में बताया कि नई योजनाएं लाई जा रही है जिसमें दलित वंचित जनजातियों को लाभ मिलेगा हर तबके का विकास होगा।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी
Read more