सीएम योगी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर श्रद्धांजलि की अर्पित, कहा- पीएम मोदी ने सपने को किया पूरा

सीएम योगी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान स्वतंत्रता सेनानी थे। देश की एकता के लिए आपका बलिदान प्रेरणा है। भारत माता के महीन सपूत को श्रद्धांजलि। उनके बलिदान को कोटि-कोटि नमन। कांग्रेस ने अनु. 370 को कश्मीर पर थोपा था। नाजायज कूनान से आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा था। पीएम मोदी ने इस कानून से कश्मीर को मुक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने नारा दिया कि एक देश में 2 प्रधान, 2 विधान और 2 निशान नहीं चलेंगे, उस सपने को PM मोदी के नेतृत्व में पूरा करने में मदद मिली।
 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल पहुंचकर माँ भारती के अमर सपूत, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें सादर श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान सीएम ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी महान स्वतंत्रता सेनानी थे। देश की एकता के लिए आपका बलिदान प्रेरणा है। भारत माता के महीन सपूत को श्रद्धांजलि। उनके बलिदान को कोटि-कोटि नमन। कांग्रेस ने अनु. 370 को कश्मीर पर थोपा था। नाजायज कूनान से आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा था। पीएम मोदी ने इस कानून से कश्मीर को मुक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने नारा दिया कि एक देश में 2 प्रधान, 2 विधान और 2 निशान नहीं चलेंगे, उस सपने को PM मोदी के नेतृत्व में पूरा करने में मदद मिली।

03:01Sambhal Shiv Mandir: 46 साल बाद खुला मंदिर, हिंदू परिवार ने बताया पलायन का दर्द07:36Video: PM मोदी ने बताया क्या है महाकुंभ, प्रयागराज के महत्व का भी किया जिक्र01:29Video: क्या संभल पहुंच पाएंगे राहुल और प्रियंका? बॉर्डर पर पुलिस का सख्त पहरा03:35'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा- Video01:53UP उपचुनाव: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!03:18प्रयागराज में क्या है प्रदर्शन कर रहे छात्रों की प्रमुख मांग, लगातार जारी बवाल01:20'अब छुड़वा दो विधायक जी को, हम थक गए' शिवपाल यादव के सामने रोईं सपा प्रत्याशी02:22'10 दिन में इस्तीफा दें CM योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज03:51राम आएंगे... दीपों से जगमग अयोध्या, योगी करेंगे राजतिलक - Video01:56उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला, क्या दूर हो जाएगी अखिलेश की गलतफहमी