सीएम योगी ने आज अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत जनता दरबार से की। यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को इन दिक्कतों से जल्द समाधान का निर्देश दिया। इसके साथ ही बच्चे को गोद में लेकर खिलौने और चॉकलेट दी।
गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान का शुभारंभ किया। इससे पहले उन्होंने गोरखपुर में 'अन्नपूर्णा रसोई' वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम योगी ने आज अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत जनता दरबार से की। यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को इन दिक्कतों से जल्द समाधान का निर्देश दिया। इसके साथ ही बच्चे को गोद में लेकर खिलौने और चॉकलेट दी।