मोदी जी, आपने पेंसिल-रबर के दाम बढ़ा दिए, चोरी होने पर मां मारती है...क्लास 1st की छात्रा का लेटर वायरल

कृति ने लिखा- 'प्रधानमंत्री जी, मेरा नाम कृति दुबे है. मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल रबर तक महंगी कर दी है। और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेसिंल मांगने पर मारती हैं। 

कन्नौज: पहली कक्षा में पढ़ने वाली छह साल की बच्ची कृति चर्चा का विषय बनी हुई है। बढ़ती महंगाई पर चर्चा करते अब तक आपने युवाओं और बुजुर्गों को जरूर सुना होगा लेकिन इस बार  छह साल की बच्ची ने महंगाई को लेकर आवाज उठाई है। सरकार अक्सर बेटियों को पढ़ाने की बात करती है लेकिन इतनी मंहगाई में बेटीयों का पढ़ना भी एक बड़ी चुनौती है।   

'पेंसिल मांगने पर मां मारती है'
छह साल की कृति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर महंगाई के कारण हो रही 'कठिनाई' के बारे में बताया है। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ कस्बे की कृति ने लिखा- 'प्रधानमंत्री जी, मेरा नाम कृति दुबे है. मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं। मोदी जी आपने बहुत महंगाई कर दी है। यहां तक पेंसिल रबर तक महंगी कर दी है। और मैगी के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अब मेरी मां पेसिंल मांगने पर मारती हैं। मैं क्या करूं? बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं। '
 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें